गांव के डॉक्टर ने की सरकारी अस्पताल की काया पलट... मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबर

author-image
Harmeet
New Update

छिंदवाड़ा के एक सरकारी अस्पताल में निजी अस्पताल जैली सुविधआएं देने वाले डॉक्टर नितिन उपाध्याय को जिले के लोग कलयुग का भगवान मानने लगे है...जहां सरकारी अस्पताल में सिर्फ अव्यवस्थाएं और गन्दगी ही नजर आती है...वहीं छिन्दवाड़ा के पांढुर्णा तहसील में एक ऐसा सरकारी अस्पताल हैं, जहां मरीज दूर-दूर से इलाज करवाने के लिए पहुंचते हैं...स्थानीय लोगों का मानना है कि इस अस्पताल में इलाज के साथ-साथ सुकून मिलता हैं...इसलिए इस अस्पताल का नाम 'सुकून' रखा गया हैं...डॉक्टर नितिन  उपाध्याय  ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सेवाएं देने से डॉ. कतराते है...पर मुझे इसी में सुकून मिलता है...

Advertisment