चुनावी प्रेशर में ये क्या कर गए शिवराज और कमलनाथ, अब कार्यकर्ता पर कैसे कसेगी लगाम?

author-image
Harmeet
New Update

नालायक, पागल, गुंडे.... अरे घबराइए नहीं मैं यहां किसी को इन शब्दों के साथ जलील करने नहीं आया हूं. मैं तो आपको वो शब्द बता रहा हूं जो मध्यप्रदेश की  सियासत में गूंज रहे हैं. कुछ नए हैं कुछ पुराने हैं. वैसे तो राजनीति में जुबानी जंग आम बात है. छोटे मोटे नेता या मझौले कद के नेता अक्सर किसी न किसी बयान से सुर्खियां बटोरते हैं. सियासी पारा तो हाई करते हैं. इस बहाने उनकी ही  पार्टी के बड़े नेता उनका नाम भी जान जाते हैं. कहने का मतलब ये कि पहचान बनाने का ये बेकार लेकिन आसान तरीका है. सोचिए तब क्या हो जब ऐसे शब्दों से जंग की शुरूआत दिग्गज नेता ही कर दें.  

Advertisment