New Update
सरकारी (government) या किसी प्राइवेट संस्था (Private Institution) में काम करने वाले जानते ही हैं कि इमरजेंसी (emergency) में उनके प्रॉविडेंट फंड (PF) का पैसा ही काम आता है। मगर जब जरूरत होती है तो यह पैसा निकालना मुश्किल साबित होता है। लेकिन अब पीएफ निकालने के लिए आपको महीनों तक परेशान होने की जरूरत नहीं होगी, आराम से घर बैठकर एक दिन में भी पीएफ की रकम निकाल सकते हैं।