आखिर राहुल गांधी ने किससे और क्यों कहां 'हवा निकल गई'
होम / राजनीति / आखिर राहुल गांधी ने किससे और क्यों कहा '...

आखिर राहुल गांधी ने किससे और क्यों कहा 'हवा निकल गई'

The Sootr
Mar 25, 2023 08:07 PM

राहुल गांधी आखिर किस से कह रहे हैं, हवा निकल गई.. क्या वो पीएम मोदी से कह रहे हैं..क्या वो बीजेपी से कह रहे हैं.. जी नहीं दरअसल राहुल ये एक पत्रकार से कह रहे हैं.. जिसने राहुल से पूछा था कि बीजेपी ने ओबीसी पर दिए आपके बयान को मुद्दा बना लिया..पत्रकार इसपर राहुल का रिएक्शन चाहता था..लेकिन राहुल गांधी ने सवाल पूछने वाले पत्रकारों को बीजेपी का एजेंट ही घोषित कर दिया..लेकिन सवाल उठता है कि क्या राहुल के तेवरों में उनकी खीज साफ तौर पर दिख रही है..क्या राहुल को सवालों के जवाब देना चाहिए थे...या फिर सवाल को टाला भी जा सकता था..बहरहाल राहुल ने जिस तरह पत्रकार को जवाब दिया..उसने एक बार फिर उनकी राजनीतिक परिपक्वता पर ही सवाल खड़े कर दिए..

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
Like & Follow Our Social Media