मध्यप्रदेश में श्रमिक विवाह सहायता योजना के नाम पर 150 करोड़ों का खेल खेला गया। विदिशा जिले के सिरोंज से इस मामले का खुलासा हुआ। सिर्फ सिरोंज जनपद में ही करीब 30 करोड़ का घोटाला उजागर हुआ, जब द सूत्र ने 10 जिलों की 10 जनपदों की रेंडमली जांच की तो पता चला ये घोटाला करीब 150 करोड़ रुपए का है। अब आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि पूरे प्रदेश में ये आंकड़ा कितना होगा। ऐसे में सवाल उठता है कि ये खेल मंत्री और आला अफसरों की जानकारी के बगैर कैसे हो गया?