New Update
आईपीएस कैलाश मकवाना के ट्रांसफर पर सवाल उठे तो एक आईएएस के ट्रांसफर के बाद आयुष्मान भारत योजना में घोटाले और दलाली का कनेक्शन सोशल मीडिया में ढूंढ़ा जाने लगा... क्योंकि योजना में दलाली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और उसके बाद दफ्तर खुलते ही आईएएस का ट्रांसफर ऑर्डर जारी हो गया... वीडियो में पिछली सीट पर बैठे दोनों लोग कौन हैं... और महिला कौन है... तो सूत्र बताते हैं कि पिछली सीट पर जो शख्स बैठा है उसका नाम विमल लोवंशी बताया जा रहा है... विमल लोवंशी इंदौर की अपर कलेक्टर और स्वास्थ्य विभाग की तत्कालीन एडिशनल डायरेक्टर सपना लोवंशी का देवर बताया जा रहा है... यानी विमल लोवंशी पैसों का लेनदेन सपना लोवंशी के नाम पर कर रहा था... आम आदमी पार्टी का यही आरोप है...