जब सीएम योगी ने अखिलेश यादव को बताया था अतीक अहमद का सरपरस्त

author-image
Harmeet
New Update

पुलिस का कड़ा पहरा... मीडिया से कर रहे अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ...अचानक पीछे से गोलियों की आवाज आती है... सिर्फ 10 सेकंड में अतीक और अशरफ ढेर हो जाते हैं... बीते 12 घंटों से इस हत्या का वीडियो सुर्खियों में है... इस पूरे हत्याकांड में तीन हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है... तीनों आरोपी सनी, लवलेश और अरुण प्रयागराज के बाहर के रहने वाले हैं। उनका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। आरोपियों ने तुर्किये की जिगाना पिस्टल से अतीक-अशरफ की हत्या की। ये पिस्टल भारत में बैन है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे कब तक छोटे-मोटे शूटर रहेंगे, बड़ा माफिया बनना है इसलिए हत्याकांड को अंजाम दिया...अब आपको कुछ दिन पहले उत्तरप्रदेश विधानसभा का एक वीडियो दिखाते हैं... जब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बीच अतीक अहमद को लेकर तीखी नोंक-झोंक हुई थी...   

Advertisment