Atul Dwivedi  
                    
                        अतुल पत्रकारिता के समंदर में तीन वर्ष से गोते लगा रहे हैं। Zee मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत की। अब उनकी पारी 'द सूत्र' में जारी है। सीखने का गजबई जज्बा है। कोई नई खबर आई और अतुल उस पर 360 डिग्री काम शुरू कर देते हैं। अतुल कहते हैं, 'मैं रामधारी सिंह दिनकर की रश्मिरथी में लिखी पंक्ति... बांधने मुझे तू आया है, जंजीर बड़ी क्या लाया है...से प्रेरणा लेकर किसी एक क्षेत्र में न बंधकर हर क्षेत्र मसलन राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य और स्पोर्ट्स की खबरों में हाथ आजमाते हैं।