मिशन मालवा के लिए कांग्रेस ने बनाया 5 पॉइंट प्रोग्राम, बीजेपी के साथ ये दिग्गज मैदान में!

author-image
Harmeet
New Update

मध्यप्रदेश में मालवा और निमाड़ की क्या अहमियत है ये किसी से छिपा नहीं है. ये वो इलाके है वो जिसके सिर पर चाहें ताज सजा दे और जिसका चाहें उसका राज पाट छीन लें. जो इस पर यकीन नहीं करते वो बीते दो चुनाव के नतीजे देखकर मालवा निमाड़ की ताकत पर यकीन कर सकते हैं. वैसे बीजेपी और कांग्रेस में मालवा निमाड़ की ताकत पर कोई संदेह नहीं है. इसलिए तो ये दोनों दल कमर कम कर मालवा में  जीत के लिए ताकत लगा रहे हैं. बीजेपी की खातिर यहां संघ एक्टिव बताया जा रहा है तो कांग्रेस ने यहीं पर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को फोकस रखा था. हालांकि अब चिंता ये है  कि एक नया खिलाड़ी यहां दोनों दलों का गणित खराब करने आ रहा है.  

Advertisment