बीजेपी को आई अपने पुराने नेताओं की याद, सर्वे के आधार पर कटेंगे सिंधिया समर्थकों के टिकट

author-image
Harmeet
New Update

टाइगर जिंदा है, ये जुमला जिन्हें याद है वो ये समझ गए होंगे कि मध्यप्रदेश की सियासत में फिलहाल कौन कौन से टाइगर हैं. दोनों टाइगर जिंदा यानी कि दमदार हैं. पर, ये दम कब तक संग रहेगा ये कहा नहीं जा सकता. हो सकता है कि चुनाव नजदीक आते आते टाइगर का दम कुछ कम हो जाए. बीजेपी वैसे भी ऐसी पार्टी है जो सख्त फैसलों के लिए ही जानी जाती है. इन फैसलों को और सख्त बनाने के लिए पार्टी के एक दिग्गज नेता जिले जिले जाकर सर्वे कर रहे हैं. फोकस उन सीटों पर है जहां बीजेपी पूरी ताकत लगाने के बावजूद हार गई. अब बीजेपी की जीत की सारी हसरत इन्हीं सीटों पर टिकी है. जिन्हें नाम दिया आकांक्षी सीटों पर. ऐसी हर सीट पर फैसला बहुत सोच समझ कर होगा. और, जब टिकट कटेंगे तो बहुत से सिंधिया समर्थक भी नपेंगे ये तय माना जा रहा है. न्यूज स्ट्राइक पर हम आपको बताएंगे उन सिंधिया समर्थकों के नाम जिनके टिकट कटना तय माना जा रहा है. और उन नेताओं के भी जो तीन साल से रणछोड़ की तरह सही वक्त का इंतजार कर रहे थे. अब एक बार फिर उनकी पूछ परख बढ़ने वाली है. 

Advertisment