7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों-पेंशनर्स के पेंडिंग डीए को लेकर आज बैठक

author-image
एडिट
New Update
7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों-पेंशनर्स के पेंडिंग डीए को लेकर आज बैठक

केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को आज खास तोहफा मिल सकता है। पेंडिंग डियरनेस अलाउंस (DA) एरियरर्स के भुगतान को लेकर आज केंद्र ने बैठक बुलाई है। इस बैठक में एरियर के भुगतान को लेकर फैसला किया जाएगा। अगर डीए एरियर भुगतान पर सहमति बनती है तो लाखों केंद्रीय कर्मचारियों-पेंशनर्स को बड़ी राहत मिलेगी।

कौन करेगा फैसला

बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्रालय, नेशनल काउंसिल ऑफ जॉइंट कंसल्टिव मशीनरी (JCM) और डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DoPT) के अधिकारी होंगे। यह अधिकारी 7th Pay Commission की सिफारिशों के अनुसार डीए एरियर के भुगतान पर फैसला करेंगे। JCM के सचिव शिव गोपाल मिश्रा जानकारी दी थी कि डीए एरियर के भुगतान को लेकर 26 जून को मीटिंग होगी।

कब से मिल सकेगा डीए

केंद्र सरकार ने हाल ही में संसद में कहा था कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को डीए और डियरनेस रिलीफ,1 जुलाई 2021 से मिलने लगेगा। केंद्र ने कोविड-19 के कारण 1 जनवरी 2020 से डीए और डीआर के भुगतान पर रोक लगा दी थी। इस कारण केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स का 18 महीने के डीए-डीआर का भुगतान नहीं हो पाया।

डीए में बढ़ोतरी

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए डीए में हर 6 महीने बाद बढ़ोतरी होती है। केंद्र ने जनवरी 2020 में डीए में 4%, जून 2020 में 3% और जनवरी 2021 में 4% की बढ़ोतरी की है। 1 जुलाई 2021 से डीए के भुगतान को फिर से लागू करने का फैसला किया गया है। इससे 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स को लाभ मिलेगा।

रिपोर्ट के अनुसार

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि 1 जुलाई 2021 से केंद्रीय कर्मचारियों-पेंशनर्स को बढ़े हुए डीए का भुगतान होगा। बीते 18 महीने के डीए के एरियर का भुगतान नहीं होगा। मौजूदा समय में केंद्रीय कर्मचारियों को 17% की दर से डीए का भुगतान हो रहा है। इसमें 11% की बढ़ोतरी होगी। 1 जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों को 28% की दर से डीए का भुगतान होगा।

गिफ्ट अवेटेड