Zoom कॉल पर चली गई 900 कर्मचारियों की जॉब, इस कंपनी के CEO ने लिया फैसला

author-image
एडिट
New Update
Zoom कॉल पर चली गई 900 कर्मचारियों की जॉब, इस कंपनी के CEO ने लिया फैसला

ऑनलाइन हाउसिंग फाइनेंस सुविधा देने वाली अमेरिकी कंपनी बेटर डॉट कॉम ने एक झटके में 900 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। इन लोगों को जूम कॉल पर एक साथ नौकरी से निकाल दिया गया। स्टार्टअप कंपनी ने यह कदम ऐसे समय उठाया है, जब कोरोना क्राइसिस के चलते पहले से ही रोजगार को लेकर लोग परेशान हैं।

तीन मिनट की मीटिंग में 900 कर्मचारियों की छटनी

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क की बेटर डॉट कंपनी के सीईओ विशाल गर्ग ने बुधवार को अपने कर्मचारियों की मीटिंग बुलाई थी। आश्चर्य यह भी है कि कंपनी ने इस फैसले के बारे में कोई जानकारी या चेतावनी पहले नहीं दी थी। अमेरिका में यह सालाना छुट्टियों (Annual Holidays) का समय है। इस समय अमेरिकी लोग परिवार और दोस्तों के साथ लंबी छुट्टियां मनाने की तैयारी कर रहे होते है। लेकिन अब कंपनी ने उन्हें ये झटका दे दिया ।

जूम कॉल पर कहा- आप अनलकी ग्रुप का हिस्सा हैं

खबर के अनुसार गर्ग ने उस जूम कॉल पर कहा 'अगर आप इस कॉल पर हैं तो आप उन अनलकी लोगों में से हैं, जिन्हें नौकरी से निकाला जा रहा हैॉ।आप लोगों की नौकरी अभी इसी वक्त से समाप्त हो रही है। आप लोगों को इसकी एवज में क्या फायदे मिलेंगे,।जल्दी ही इस बारे में एचआर से ईमेल की उम्मीद करिए.''

कर्मचारियों का प्रोडक्शन कुछ नहीं है

गर्ग ने कर्मचारियों को निकालने के लिए पहले तो उनको कहा कि उनका प्रोडक्शन कुछ नहीं है। फिर कहा कि आप लोग केवल दो घंटे काम करते हैं। इससे पहले फोर्ब्स की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि 2020 में गर्ग ने कर्मचारियों पर आलसी होने का आरोप लगाया था। डेली बीस्ट की रिपोर्ट कहती है कि इस CEO ने एक बार अपने पार्टनर को ही जिंदा जलाने की धमकी दे डाली थी।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Better.com CEO Vishal Garg Fires 900 People Zoom Call