समझना जरूरी है: पैन-आधार लिंक नहीं तो बढ़ सकती हैं मुश्किलें, इस डेट तक करा लें

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
समझना जरूरी है: पैन-आधार लिंक नहीं तो बढ़ सकती हैं मुश्किलें, इस डेट तक करा लें

अगर आपने अब तक अपने आधार कार्ड (Aadhar Card) को पैन कार्ड (Pan Card) के साथ लिंक नहीं किया है तो फौरन कर लें, नहीं तो आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। भारत सरकार पहले कई बार आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने की तारीखें बढ़ा चुकी है और एक बार फिर इसकी समय सीमा को बढ़ाकर 31 मार्च 2022 कर दिया गया है। यानी 31 मार्च तक आप आधार और पैन कार्ड को लिंक करा सकते है। 



..नहीं तो पैन हो जाएगा बेकार: भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि पैन और आधार अहम दस्तावेज हैं और दोनों को अगर लिंक नहीं कराया तो पैन कार्ड निष्क्रिय या बेकार हो सकता है। बिना पैन के बैंकिंग से लेकर अन्य वित्तीय सेवाएं आप नहीं ले पाएंगे।



लिंक नहीं कराने पर क्या?: 31 मार्च तक आधार और पैन को लिंक नहीं कराया तो इनकम टैक्स एक्ट की धारा 272B के तहत आपको 10 हजार रुपए का जुर्माना देना पड़ सकता है।



PAN बेकार होने पर क्या होगा?: पैन बेकार होने पर वह वैध (Valid) नहीं रह जाएगा। उसकी कानूनी पहचान नहीं होगी, लिहाजा उसका इस्तेमाल करने पर इनकम टैक्स की धारा 272B के तहत 10,000 रुपए का जुर्माना लग सकता है। हालांकि, पैन का इस्तेमाल अगर पहचान (ID Proof) के लिए कर रहे हैं तो उस स्थिति में जुर्माना नहीं लगेगा। जैसे बैंक अकाउंट खोलने में पैन का इस्तेमाल ID Proof के लिए कर सकते हैं, उसमें जुर्माना नहीं लगेगा। आपका पैन कार्ड बेकार होने पर 50 हजार से ज्यादा का ट्रांजैक्शन (Transaction) नहीं कर सकेंगे। वहीं, पैन आधार लिंक (pan aadhaar link) होने के बाद पैन एक्टिव हो जाएगा और आप सभी वित्तीय सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। 



ऐसे चेक करें आधार-पैन लिंक है या नहीं 




  • आपका पैन आधार से लिंक है या नहीं ये जानने के लिए आप इन आसान स्टेप से चेक कर सकते हैं। 


  • सबसे पहले www.incometaxindiaefiling.gov.in/aadhaarstatus पर विजिट करें। 

  • अब PAN और आधार नंबर (Aadhar Number) को दर्ज करें, View link aadhaar status पर क्लिक करें। 

  • अगले पेज पर आपको आधार और पैन के लिंक होने की सूचना मिल जाएगी।


  • Aadhar Card आधार कार्ड Pan-Aadhaar Link पैन-आधार लिंक pan card पैन कार्ड UPI यूपीआई ID proof Transaction आईडी प्रूफ ट्रांजैक्शन