New Update
/sootr/media/post_banners/a4f5021d0d2c623498ec1235d3af55c1dfa2a67356fbc28f321287dbc180e3b0.jpg)
रूस-यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध का असर पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पड़ रहा है। रूस पर आर्थिक पाबंदियां बढ़ने से दुनिया भर के शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव बढ़ गया है। खाने-पीने की चीजों से लेकर, निर्माण सामग्री और तेल-गैस के दाम बढ़ने लगे हैं। महंगाई बढ़ने से पश्चिमी देशों के सेंट्रल बैंक ने ब्याज दरें बढ़ानी शुरू कर दी हैं। क्या ऐसे समय में निवेश करना सुरक्षित रहेगा? समझिए....