LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने 50 लाख तक के होम लोन की ब्याज दरों को घटाकर 6.66 फीसदी कर दिया है। ये नई दरें 31 अगस्त 2021 तक लागू रहेगी। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के सीईओ वाई विश्वनाथ गौड़ ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण हमने दरों में बदलाव किया है। हमें उम्मीद है कि दरों में कटौती से लोग अपना घर खरीदने का सपना साकार कर सकेंगे।
लोन से जुड़ी बातें
इस स्कीम के तहत वेतनभोगी लोग ही लोन ले सकेंगे। ये नई दरें 31 अगस्त तक ही लागू रहेगी। ब्याज की दरों का फायदा लेने के लिए लोन की पहली किस्त 30 सितंबर से पहले हो जानी चाहिए।
7 फीसदी से कम पर होम लोन
कोरोना महामारी के कारण इस समय कई बैंक होम लोन 7 फीसदी से कम पर दे रही है। कोटक महिंद्रा बैंक 6.65 फीसदी की ब्याज दरों पर सबसे सस्ता लोन दे रही है। वहीं SBI 6.75% की ब्याज दर पर लोन दे रहा है।