Nykaa IPO: मालामाल हुई नायका की फाउंडर,कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ के पार

author-image
एडिट
New Update
Nykaa IPO: मालामाल हुई नायका की फाउंडर,कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ के पार

शेयर बाजार में ब्यूटी प्रोडक्ट का कारोबार करने वाली नायका की पेरेंट कंपनी FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स के शेयर्स की बंपर लिस्टिंग हुई है।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर नायका का शेयर 2,018 रुपए पर लिस्ट हुआ और 2,248 रुपए का हाई भी बनाया। इसी के साथ नायका का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए के पार हो गया।

लाइमलाइट में क्यों है नायका का IPO

नायका ब्यूटी और वेलनेस प्रोडक्ट का ऑनलाइन मार्केट प्लेस है. इसकी पेरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures Ltd है. कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए 28 अक्टूबर को खुला था और 1 नवंबर को बंद हुआ था.नायका का आईपीओ लोगों को कितना पसंद आया इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि यह आखिरी दिन तक 82 गुना सब्सक्राइब हुआ था।कंपनी ने IPO में शेयर का भाव 1,085-1,125 रुपए तय किया था।

टॉप ई-कॉमर्स साइट में शामिल नायका
कंपनी की शानदार लिस्टिंग के बाद इसकी फाउंडर फाल्गुनी नायर देश और दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं की सूची में शामिल हो गई हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के अनुसार फाल्गुनी की संपत्ति 6.5 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। फाल्गुनी की कंपनी में हिस्सेदारी करीब आधी है। उन्होंने 2012 में नायका की स्थापना की थी। आज नायका देश में ब्यूटी प्रोडक्ट की टॉप ई-कॉमर्स साइट में शामिल है।

nykaa nykaa IPO nykaa stock exchange IPO listing nykaa product beauty product listing falguni nayar