खुशखबरी:पीएम 12 नवंबर को लॉन्च करेंगे 'RBI रिटेल डायरेक्ट स्कीम', सरकारी सिक्योरिटीज में पैसा लगा सकेंगे निवेशक

author-image
एडिट
New Update
खुशखबरी:पीएम 12 नवंबर को लॉन्च करेंगे 'RBI रिटेल डायरेक्ट स्कीम', सरकारी सिक्योरिटीज में पैसा लगा सकेंगे निवेशक

गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में छोटे निवेशकों की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को 'RBI रिटेल डायरेक्ट स्कीम' लॉन्च करेंगे।इसके तहत रिटेल इन्वेस्टर्स आरबीआई में फ्री में अपना सरकारी सिक्योरिटीज अकाउंट खोल(गिल्ट अकाउंट)ओपन कर सकेंगे।

फरवरी में किया था स्कीम का एलान

बता दें कि इसी साल फरवरी महीने में आरबीआई रिटेल डायरेक्ट सुविधा का एलान किया गया था. इसके तहत खुदरा निवेशक सरकारी सिक्योरिटी मार्केट में ऑनलाइन निवेश कर सकेंगे. यह निवेश प्राइमरी औऱ सेकेंडरी दोनों बाजार में हो सकेगा।

जुलाई में सेंट्रल बैंक ने कहा था, इन्वेस्टर्स के पास प्राइमरी ऑक्शन में बोली लगाने का एक्सेस होगा। इसके साथ ही गवर्नमेंट सिक्योरिटीज के लिए सेंट्रल बैंक के ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का एक्सेस भी इन्वेस्टर्स को मिलेगा।इस स्कीम को भारत के सॉवेरन बॉन्ड मार्केट को इंडिविजुअल खरीदारों के लिए खोलने और इन्वेस्टर बेस बढ़ाने के उद्देश्य से लॉन्च किया जा रहा है. 

RBI scheme rbi direct retail scheme retail investors