Paytm: IPO के लिस्ट होते ही निवेशकों को हुआ इतना घाटा, जानिए कितना नीचे खुले शेयर

author-image
एडिट
New Update
Paytm: IPO के लिस्ट होते ही निवेशकों को हुआ इतना घाटा, जानिए कितना नीचे खुले शेयर

देश के सबसे बड़े आईपीओ के तहत पेटीएम की शेयर बाजार में गुरुवार को लिस्ट‍िंग निराशाजनक रही है। पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन के शेयरों की आज स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग हो गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर यह 1,955 रुपए पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 1,950 रुपए पर लिस्ट हुआ। आईपीओ में जो इसका भाव था, उसकी तुलना में 9% नीचे लिस्ट हुआ है।

अपने इश्यू प्राइस को भी टच नहीं कर पाया

पेटीएम का मार्केट कैप 1.16 लाख करोड़ रुपए रहा। जबकि लिस्टिंग से पहले अनुमान 1.48 लाख करोड़ रुपए का था। इसने 1,657 का निचला स्तर बनाया और 1,961 रुपए का हाई बनाया। ये आईपीओ देश में अब तक का सबसे बड़ा था, लेकिन निवेशकों की प्रतिक्रिया फीकी रही। हाल के समय में इश्यू के सब्सक्रिप्शन और लिस्टिंग, दोनों मामलों में ये सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला शेयर रहा। 

निवेशकों को आगे भी हो सकता है घाटा

ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी ने कहा है कि पेटीएम के स्टॉक में यहां से 44% की गिरावट आ सकती है। यह शेयर 1,200 रुपए तक जा सकता है। इसका मतलब यह हुआ की निवेशकों को आगे भी इसमें घाटा मिलने की संभावना है। इसने कहा है कि कंपनी को फायदा में आना उसके लिए बहुत बड़ी चुनौती है। साथ ही रेगुलेशन और कंपटीशन भी इसके लिए चिंता का विषय है।

IPO 1.89 गुना सब्सक्राइब हुआ था

पेटीएम का IPO 1.89 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी को 4.83 करोड़ शेयरों के मुकाबले 9.14 करोड़ शेयरों की बोलियां मिली थी। यह काफी हद तक क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के सपोर्ट के कारण हुआ। IPO में QIB का कोटा 2.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं रिटेल निवेशकों का कोटा 1.66 गुना भरा था। नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स का कोटा केवल 24% ही भर पाया था। 

Paytm shares Indias biggest IPO Paytm issue price