RBI ने ब्याज दरों में नहीं किया बदलाव, होम-कार लोन लेने वालों को झटका

author-image
jagrati barsaley
एडिट
New Update
RBI ने ब्याज दरों में नहीं किया बदलाव, होम-कार लोन लेने वालों को झटका

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के नतीजे सामने आ चुके हैं। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने तीन दिवसीय बैठक के दौरान लिए गए फैसलों की जानकारी साझा की। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है ।RBI के गवर्नर ने चेतावनी दी है कि मार्च तक महंगाई पीक पर पहुंचने की आशंका है। 



महंगाई से भी फिलहाल राहत नहीं




  • रेपो रेट बिना किसी बदलाव के साथ 4 फीसदी पर रहेगा। MSF रेट और बैंक रेट बिना किसी बदलाव के साथ 4.25 फीसदी रहेगा। RBI ने लगातार 10वीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। 


  •  इस बार भी उन्हें होम लोन या कार लोन में कोई छूट नहीं मिली है। रिजर्व बैंक की ओर से उन्हें मौजूदा ईएमआई में कोई राहत नहीं दी गई है।

  • अर्थव्यवस्था को लेकर विचार-विमर्श के बाद वित्त वर्ष 2022-23 के लिए रियल जीडीपी ग्रोथ 7.8 फीसदी रहने का अनुमान है। 

  • आरबीआई ने एलान किया कि ई-रूपी डिजिटल वाउचर की सीमा को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है। 

  • इंफ्रास्ट्रक्चर को सक्षम करने के लिए गवर्नर ने एनएसीएच मैंडेट सीमा को वर्तमान में 1 करोड़ रुपये बढ़ाकर 3 करोड़ रुपये किया।

  • आरबीआई ने हेल्थकेयर, कॉन्टैक्ट इंटेंसिव सेक्टर के लिए ऑन-टैप लिक्विडिटी स्कीम को तीन महीने बढ़ाने का फैसला किया। 

  • बैठक के बाद कहा गया कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए सीपीआई मुद्रास्फीति 4.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया है।

  • शक्तिकांत दास ने कहा कि बैंकों को प्रशासन और जोखिम प्रबंधन को मजबूत करना चाहिए, सेंट्रल बैंक का लिक्विडिटी रीबैलेंसिंग पर फोकस है।  

  • आरबीआई की ओर से बैठक के नतीजे बताते हुए शक्तिकांत दास ने कहा कि रिजर्व बैंक ने अकोमडेटिव रूख रखने का फैसला किया है।


  • रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया खुदरा महंगाई महंगाई RBI Governor monetary policy shaktikanta das रिवर्स रेपो रेट MPC meeting outcome financial stability cryptocurrencies मौद्रिक नीति समिति