हिंडनबर्ग ने धीरे से दिया जोर का झटका, अडाणी ग्रुप के शेयरों को रिकवरी के लिए लगानी होगी 400 फीसदी की छलांग

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
हिंडनबर्ग ने धीरे से दिया जोर का झटका, अडाणी ग्रुप के शेयरों को रिकवरी के लिए लगानी होगी 400 फीसदी की छलांग

NEW DELHI. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडाणी ग्रुप के शेयरों में शुरू हुआ गिरावट का दौर फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। अडाणी ग्रुप के कुछ शेयर तो इस कदर टूटे हैं कि उन्हें अपने 52 सप्ताह के उच्च स्तर को हासिल करने के लिए 400 फीसदी तक की रैली की जरूरत है। टूटते शेयरों से कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन कम हुआ है। इस कारण से गौतम अडाणी के नेटवर्थ में भी भारी गिरावट आई है। अडाणी किसी समय दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स के पायदान पर पहुंच गए थे, लेकिन अब अडाणी की संपत्ति अब 50 अरब डॉलर के नीचे आ गई है। सोमवार (20 फरवरी) को भी अडाणी ग्रुप के शेयरों में गिरावट देखेने को मिल रही है।





400 प्रतिशत छलांग की जरूरत





अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर सोमवार (20 फरवरी) के कारोबार में 597.50 रुपए के निचले स्तर पर पहुंच गए। इस कीमत पर स्टॉक को 19 अप्रैल 2022 के 3,048 रुपए के अपने 52 सप्ताह के उच्च स्तर को फिर से हासिल करने के लिए 410 प्रतिशत की रैली की जरूरत है। अडाणी ट्रांसमिशन 875.05 रुपए के निचले स्तर पहुंचा है। अब इस स्टॉक को 16 सितंबर 2022 के अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर 4,238.55 रुपए पर पहुंचने के लिए 384 प्रतिशत की छलांग की जरूरत हैं।





ये भी पढ़ें...











जोरदार रैली की जरूरत





हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडाणी टोटल गैस के शेयर ओंधे मुंंह गिर पड़े हैं। आठ फीसदी की गिरावट के साथ ये अपने सबसे निचले स्तर 922.95 रुपए पर आ गया है। इस स्टॉक को अपने 52 सप्ताह के उच्च स्तर 3,998.35 रुपए तक पहुंचने के लिए 332 प्रतिशत की जोरदार छलांग लगाने की जरूरत है। अडानी पोर्ट्स को 565.55 रुपए के स्तर से अपने 52 सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंचने के लिए 75 प्रतिशत की छलांग लगाने की जरूरत थी। इसका 52 सप्ताह का उच्च स्तर 987.90 रुपये है।





म्युचुअल फंडों ने कम की हिस्सेदारी





आंकड़ों से पता रहा है कि जनवरी में अडाणी समूह के कुछ शेयरों में म्युचुअल फंडों ने हिस्सेदारी कम कर दी थी। अडाणी एंटरप्राइजेज के मामले में म्यूचुअल फंडों ने 31 जनवरी को 1,16,54,223 शेयर या 1.02 प्रतिशत की कटौती की, जो 31 दिसंबर को 1,32,12,030 शेयर या 1.16 प्रतिशत थी।





जनवरी तक दुनिया के तीसरे सबसे अमीर इंसान थे अडाणी





उद्योगपति गौतम अडाणी 24 जनवरी तक दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति थे, लेकिन हिंडबनर्ग की रिपोर्ट के बाद से उनकी कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में जबरदस्त गिरावट आई। इस वजह से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में नीचे गिर



Gautam adani Hindenburg report हिंडनबर्ग रिपोर्ट गौतम अडाणी अडाणी शेयर Adani Group Shares Broken Adani Shares अडाणी ग्रुप शेयर टूटे