नियम बदले: 1 अगस्त से ATM से पैसे निकालने पर ज्यादा चार्ज, वीकेंड पर भी लेन-देन संभव

author-image
एडिट
New Update
नियम बदले: 1 अगस्त से ATM से पैसे निकालने पर ज्यादा चार्ज, वीकेंड पर भी लेन-देन संभव

देशभर में 1 अगस्त से बैंक के नियमों में कई बदलाव होने वाले हैं। RBI ने नेशनल ऑटोमेटेड क्लीयरिंग हाउस (NACH) सिस्टम को सातों दिन चालू रखने का फैसला किया है। इसमें राहत की बात है कि बैंक हॉलीडे वाले दिन भी सैलरी और पेंशन निकाल सकेंगे। साथ ही ICICI बैंक और इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक ने भी चार्जेस को लेकर बदलाव किए हैं। जेब पर असर डालने वाले ऐसे ही नियमों के बारे में जानिए जो 1 अगस्त से लागू होने वाले हैं।

हॉलिडे पर भी चालू रहेगा लेन-देन

आम तौर पर हॉलीडे आ जाने पर बैंक से ट्रांजैक्शन के लिए वीकेंड का इंतजार करना पड़ता है। अब से लेन-देन रविवार या बैंक हॉलिडे वाले दिन भी हो सकेंगे। RBI ने नेशनल ऑटोमेटेड क्लीयरिंग हाउस (NACH) सिस्टम को सातों दिन चालू रखने का फैसला किया है। इसका साफ मतलब है कि अब सैलरी या पेंशन के लिए वीकेंड के बाद सोमवार आने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा छुट्टी के दिन भी अकाउंट से किस्त कटेगी, यानी 1 अगस्त से सैलरी, पेंशन और EMI पेमेंट जैसे जरूरी ट्रांजैक्शंस के लिए वर्किंग डेज का इंतजार नहीं करना होगा।

ICICI बैंक ने बदले नियम

ICICI बैंक पैसा निकालने, जमा करने और चेक बुक के चार्ज के साथ कई नियमों में बदलाव करने जा रहा है। बैंक की ब्रांच में चेक से अब सिर्फ 4 बार ही नकद लेन-देन कर सकेंगे। उसके बाद आपको पैसा जमा करने या निकालने पर हर बार 150 रुपए का चार्ज देना होगा।

ATM से पैसा निकालना होगा महंगा

ग्राहकों की सुविधा के लिए बैंक ने जगह-जगह पर ATM लगाए हैं। दूसरे बैंकों के ग्राहक भी इन मशीनों से पैसे निकालते या ट्रांसफर करते हैं। हर बैंक ने नि:शुल्क ट्रांजैक्शन की सीमा तय की है। उससे ज्यादा लेनदेन करने पर ग्राहकों से चार्ज किया जाएगा इसी को इंटरचेंज फीस कहते हैं। ATM से पैसे निकालने के लिए ज्यादा शुल्क देना पड़ेगा। 1 अगस्त से ATM का इंटरचेंज फीस 15 रुपए से बढ़ाकर 17 रुपए कर दिया जाएगा। जबकि नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर भी शुल्क 5 रुपए से बढ़ाकर 6 रुपए कर दिया गया है। ATM से 6 मेट्रो शहरों में महीने में 3 बार लेन-देन कर सकते हैं और बाकी शहरों में यह संख्या 5 है। इसके बाद चार्ज देना होंगा। मेट्रो शहरों में 20 रुपए तक और दूसरे शहरों में 8.50 रुपए तक हर ट्रांजैक्शन पर शुल्क देने होंगे।

इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक भी करेगा चार्ज

इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) की डोर स्टेप बैंकिंग सुविधा के लिए चार्ज देना होगा। IPPB के मुताबिक अब हर बार डोर स्टेप बैंकिंग सुविधा के लिए 20 रुपए प्लस GST देना होगा। अब तक डोर स्टेप बैंकिंग के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाता था। अभी तक यह सर्विस पूरी तरह मुफ्त थी। 1 अगस्त से ग्राहक को पैसे ट्रांसफर करने और मोबाइल पेमेंट आदि के लिए भी IPPB 20 रुपए प्लस GST चार्ज करेगा। IPPB के खाते या किसी और बैंक के ग्राहक के खाते में मनी ट्रांसफर के लिए भी चार्ज देना होगा।

cash withdrawal-charges-and-transactions-limit will change from 1 august rules