दिल्ली सहित कई राज्यों को 5 साल का पूरा जीएसटी मुआवजा होगा जारी, गुड़ पर जीएसटी निल, पेंसिल शार्पनर पर हुआ 12 फीसदी 

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
दिल्ली सहित कई राज्यों को 5 साल का पूरा जीएसटी मुआवजा होगा जारी, गुड़ पर जीएसटी निल, पेंसिल शार्पनर पर हुआ 12 फीसदी 

NEW DELHI. नई दिल्ली में आज गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स यानी जीएसटी काउंसिल की 49वीं बैठक हुई। जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में निर्णय हुआ कि राज्यों का बकाया पांच साल का पूरा जीएसटी मुआवजा या जीएसटी क्षतिपूर्ति रकम जारी की जाएगी। बैठक में अपीलेट ट्रिब्यूनल के गठन के अलावा गुड़ पर जीएसटी शून्य कर दिया गया है, जबकि​ पेंसिल और शॉर्पनर पर जीएसटी घटाकर 12 प्रतिशत किया जाएगा। बैठक में पान मसाला और गुटखा पर लगने वाले जीएसटी के बारे में भी चर्चा हुई।



वित्त मंत्री ने क्या कहा



जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि राज्यों का बकाया 5 साल का पूरा जीएसटी मुआवजा या जीएसटी क्षतिपूर्ति रकम जारी की जा रही है। इसके तहत 16,982 करोड़ रुपए जारी किए जाएंगे। जीएसटी काउंसिल की बैठक में इस बात पर फैसला हो गया है। दिल्ली, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक समेत कई राज्यों के जीएसटी मुआवजा को लेकर भी वित्त मंत्री ने जानकारी दी।



ये भी पढ़ें...








इन वस्तुओं पर घटा जीएसटी रेट



वित्त मंत्री ने बताया कि पेंसिल शार्पनर पर जीएसटी का रेट 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी किया जा रहा है। इसके अलावा लिक्विड गुड़ पर भी जीएसटी रेट को कम कर शून्य किया जा रहा है। इस पर अभी 18 फीसदी जीएसटी था। यदि गुड़ खुला बेचा जाता है तो इस पर जीएसटी नहीं लगेगा यानी शून्य फीसदी जीएसअी लगेगा। पहले गुड़ पर 18 फीसदी जीएसटी था। अगर ये लिक्विड गुड़ पैकैज्ड या लेबल्ड तरीके से बेचा जाता है तो इस पर 5 फीसदी जीएसटी चार्ज होगा।



ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की रिपोर्ट मान ली गई



वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने बताया कि मंत्रियों के दो समूह (ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स) की रिपोर्ट्स को मान लिया गया है। इनको इस तथ्य के साथ माना गया है कि इसमें आगे मामूली संशोधन किए जा सकते हैं। इसके अलावा इनसे जुड़े संबंधित बिलों की भाषा में मामूली बदलाव किए जाने की संभावना को भी मंजूर  कर लिया गया है


GST Council meeting GST Meeting GST Council Decisions Delhi GST Council Meeting जीएसटी काउंसिल GST Council जीएसटी मीटिंग जीएसटी काउंसिल फैसले दिल्ली जीएसटी काउंसिल मीटिंग जीएसटी काउंसिल मीटिंग