Kia New Launch : नए फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुई Kia Seltos X Line , जानें कीमत

author-image
एडिट
New Update
Kia New Launch : नए फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुई  Kia Seltos X Line , जानें कीमत

किआ मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर मिड-साइज SUV सेल्टॉस के नए वैरिएंट X-लाइन को मार्किट में उतार दिया है। ये सेल्टॉस का टॉप वैरिएंट भी है। इस SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 17.79 लाख रुपए है। नया वैरिएंट टॉप स्पेक्स मॉडल GT लाइन पर ही बेस्ड है। हालांकि, इसके इंटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं।नए मॉडल को दो ट्रिम में लॉन्च किया गया है, जो कि पेट्रोल 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) और डीजल 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (AT) के साथ आता है। इस मॉडल का भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक, निसान किक्स और टाटा हैरियर से हो सकता है।

इसमें 2 इंजन ऑप्शन मिलेंगे

ये वैरिएंट दो इंजन ऑप्शन में आएगा। इसमें 1.4 लीटर का टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 138bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं 1.5 लीटर टर्बोचार्ज डीजल इंजन दिया गया है, जो 113bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल इंजन 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन और डीजल इंजन 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के साथ आता है।

X-लाइन वैरिएंट के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

सेल्टॉस X-लाइन को एक्सक्लूसिव मैट ग्रेफाइट कलर ऑप्शन और 'X' बैज के साथ उतारा है। सेग्मेंट में पहली बार 18-इंच का क्रिस्टल कट मैटे अलॉय व्हील दिए हैं। पियानो ब्लैक आउटलाइन के साथ रेडिएटर मैटे ग्रेफाइल ग्रिल, ब्लैक एक्सेंट के साथ फॉग लैम्प, पियानो ब्लैक स्कीड प्लेट्स इस SUV को और भी खास बनाता है। इसके टेलगेट, ORVM's और शार्क फिन एंटिना को भी पियानो ब्लैक फीनिश किया है।

इंटीरियर काफी कुछ पिछले मॉडल जैसा ही है। इसमें लैटर अपहोल्सटरी को ब्लू शेड दिया गया है, कंपनी इसे इंडियो पेरा नाम दिया है। इसके अलावा इसकी सीट टेक-लाइन जैसी ही है। इस एसयूवी में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया है, जो कि एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ आता है।

इसमें यूरो कनेक्टिविटी के साथ ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, 360 डिग्री कैमरा, एम्बीएंट लाइटिंग, इंटिग्रेटेड एयर प्यूरिफायर मिलेंगे। गाड़ी में 8 स्पीकर प्रीमियम बोस साउंड सिस्टम दिया है। सेफ्टी के लिए, नई एक्स-लाइन में 6 एयरबैग, EBD और ASP (इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम) के साथ ABS, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, ब्रेक असिस्ट, फ्रंट पार्किंग सेंसर, रोड ग्रिप कंट्रोल और बहुत कुछ दिया है।

new kia seltos x-line Kia New Launch SUV सेल्टॉस