समझना जरूरी है: पोस्ट ऑफिस की इस योजना में आपको मिलेगा बैंक से ज्यादा ब्याज

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
समझना जरूरी है: पोस्ट ऑफिस की इस योजना में आपको मिलेगा बैंक से ज्यादा ब्याज

क्या आप भी ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं, जहां मंथली इनकम (income) के साथ ही अच्छा रिटर्न मिले तो पोस्ट ऑफिस (post office) का नेशनल सेविंग्स मंथली अकाउंट (National Savings Monthly Account) आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। इस अकाउंट से आपको 6.6% सालाना ब्याज मिलेगा। आइए, आपको इस स्कीम के बारे में विस्तार से समझाते हैं।



 



इतने रुपए से खोल सकते हैं अकाउंट: इस स्कीम (Scheme) के तहत अकाउंट को 1000 रुपए से खुलवा सकते हैं। अकाउंट सिंगल (Account Single) है तो मैक्सिमम 4.5 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। जॉइंट अकाउंट (Joint Account) है तो मैक्सिमम 9 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं। स्कीम पूरी होने के बाद आपको आपके पूरे पैसे भी वापस मिलेंगे। इसका मैच्योरिटी पीरियड (Maturity Period) 5 साल है। 5 साल बाद अपने पैसों को फिर निवेश कर सकते हैं। स्कीम पूरी होने पर आपकी पूरी जमा पूंजी मिलेगी।





ऐसे मिलता है रिटर्न: इसमें 6.6% सालाना ब्याज मिल रहा है। सालाना ब्याज को 12 महीनों में बांटा जाता है। वो अमाउंट आपको हर महीने मिलता है। अगर आप मंथली पैसा नहीं निकालते तो पैसे आपके पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट (Post Office Savings Account) में रहेंगे। मूलधन के साथ इन पैसों को भी जोड़कर आपको आगे ब्याज मिलेगा।



 



क्या मैच्योरिटी से पहले पैसा निकाल सकते हैं?: मैच्योरिटी के पहले पैसा निकालने की जरूरत हो तो यह सुविधा अकाउंट के 1 साल पूरा होने पर मिल जाती है। 1 साल से 3 साल तक पुराना अकाउंट होने पर जमा रकम का 2% काटकर आपको दिया जाता है। 3 साल से ज्यादा पुराना अकाउंट होने पर 1% काटकर बची रकम वापस मिलती है।





इतना मिलेगा रिटर्न: 4.5 लाख रुपए के निवेश पर 6.6% सालाना ब्याज मिलेगा। इस हिसाब से सालाना 29 हजार 700 रुपए यानी 2475 रुपए महीना ब्याज मिलेगा। जॉइंट अकाउंट के तहत 9 लाख का निवेश करते हैं तो 59 हजार 400 रुपए सालाना यानी 4950 रुपए महीना का ब्याज मिलेगा।





ऐसे खोलें खाता: इसके लिए सबसे पहले पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खोलें। इसके बाद फिर नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट के लिए एक फॉर्म भरें। फॉर्म के साथ अकाउंट खोलने के लिए तय रकम के लिए कैश या चेक जमा करें। इसके बाद आपका खाता खुल जाएगा।



सरकारी योजनाएं govt scheme पोस्ट ऑफिस Income Economy post office Savings Scheme Banking Services बचत योजनाएं इनकम बैंकिंग सेवाएं इकोनॉमी