कीमतें गिरीं: सोना 47 हजार और चांदी 69 हजार से कम, डॉलर की तेजी ने गिराए भाव

author-image
एडिट
New Update
कीमतें गिरीं: सोना 47 हजार और चांदी 69 हजार से कम, डॉलर की तेजी ने गिराए भाव

सोना एक बार फिर 47 हजार और चांदी 69 हजार के नीचे आ गई है। MCX पर 29 जून दोपहर 1.30 बजे सोना 154 रुपए की गिरावट के साथ 46,854 रुपए पर व्यापार कर रहा है। वहीं चांदी 283 रुपए की गिरावट के साथ 68,950 रुपए पर ट्रेड कर रही है।सफारा बाजार की बात करें तो इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार आज सोना 133 रुपए सस्ता होकर 47,079 पर आ गया है। चांदी आज 148 रुपए सस्ती होकर 68,269 पर आ गई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना फिसला

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोना 1,768 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। इस महीने की शुरुआत में ये 1900 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर था। लेकिन डॉलर में तेजी के कारण सोने की कीमत में कमी आई है।

जून में अब तक 2300 रुपए से ज्यादा सस्ता हुआ सोना

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार जून महीने की बात करें तो इस महीने सोना अब तक 2,343 रुपए सस्ता होकर हुआ है। इस महीने की शुरुआत में यानी 1 जून को सोना 49,422 रुपए पर था जो अब 47,079 पर आ गया है। वहीं चांदी की बात करें तो ये 4,159 रुपए सस्ती होकर 72,428 से 68,269 रुपए पर आ गई है।

आने वाले वक्त में सोना 50 हजार के पार

केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि कोराना महामारी के कारण देश में महंगाई तेजी से बढ़ी है। जब भी महंगाई बढ़ती है तो इसका फायदा सोने को मिलता है। इसके अलावा अब लॉकडाउन भी खुल गया है इससे शादी और अन्य समारोह भी शुरू होंगे। इससे सराफा बाजार में भी सोने की मांग बढ़ेगी। दिवाली तक सोना फिर 50 हजार रुपए तक जा सकता है।

गोल्डन मौका