भोपाल: मध्यप्रदेश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमतें 107 रुपए के पार पहुंच चुकी हैं। अब 4 अन्य शहरों में डीजल के दाम 100 रुपए के ऊपर पहुंच गए हैं। रीवा में डीजल 100.03 रुपए, अनूपपुर में 100.42 रु., बालाघाट में 100.11 रु. और शहडोल में 100.19 रु प्रति लीटर मिल रहा है। ऐसे में सब्जी, फलों समेत रोजमर्रा के सामान की कीमतें बढ़ सकती हैं, क्योंकि मालढुलाई का खर्च बढ़ जाएगा।राजधानी भोपाल में पेट्रोल 107.07 रु. और डीजल 97.93 रुपए, इंदौर में पेट्रोल 107.33 रुपए और डीजल 98.19 रुपए, जबलपुर में पेट्रोल 107.11 रुपए और डीजल 97.98 रु. प्रति लीटर मिल रहा है।
जून में अब तक 16 बार इजाफा
29 जून को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसे और डीजल 28 पैसे महंगा हुआ। इस बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल 98.81 और डीजल 89.18 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। जून में फ्यूल प्राइसेज में यह 16वीं बार बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
15 राज्यों में पेट्रोल और 2 राज्यों में डीजल 100 पार
देश के 15 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मणिपुर, तेलंगाना और राजस्थान के सभी जिलों में पेट्रोल 100 रुपए पर पहुंचा गया है। वहीं जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उड़ीसा, चंडीगढ़, तमिलनाडु, केरल और लद्दाख में भी कई जगहों पर पेट्रोल 100 रुपए लीटर के पार निकल गया है। वहीं डीजल की बात करें तो मध्यप्रदेश के अलावा राजस्थान में भी 100 रुपए से भी ऊपर निकल गया है।
इस साल पेट्रोल 14.85 और डीजल 15.06 रु. महंगा हुआ
इस साल 1 जनवरी को पेट्रोल 83.97 और डीजल 74.12 पर था, जो अब 98.81 और 89.18 रुपए प्रति लीटर पर है। यानी 6 महीने से भी कम में पेट्रोल 14.84 और डीजल 14.77 रुपए महंगा हुआ है। जून में अब तक पेट्रोल 4 रुपए 23 पैसे और डीजल 3 रुपए 74 पैसे महंगा हो चुका है।