रिलांयस: कंपनी के बोर्ड में सऊदी अरामको के चेयरमैन शामिल, दोनों में बड़ी डील संभव

author-image
एडिट
New Update
रिलांयस: कंपनी के बोर्ड में सऊदी अरामको के चेयरमैन शामिल, दोनों में बड़ी डील संभव

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 24 जून को अपनी 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) की। कार्यक्रम में कंपनी के हेड मुकेश अंबानी ने बताया कि पेट्रोकेमिकल की दिग्गज कंपनी सऊदी अरामको के चेयरमैन रिलायंस इंडस्ट्रीज बोर्ड में शामिल हो रहे हैं। कंपनी के चेयरमैन अल रुमायन ने रिलायंस बोर्ड को एक स्वतंत्र डायरेक्टर के तौर पर जॉइन किया है। दोनों ही कंपनियां पेट्रोकेमिकल इंडस्ट्री में बड़ा नाम हैं। माना जा रहा है कि अब उनके बीच में बड़ी डील हो सकती है।ऐसी खबरें आई थी कि दोनों कंपनियों के बीच में कोई 15 अरब डॉलर की डील होनी है, जिसके लिए बोर्ड में यह इंडक्शन पहली शर्त है।

निवेशकों का रिलायंस में भरोसा

मुकेश अंबानी ने बताया कि कंपनी की इकाइयों में हिस्सेदारी बिक्री, राइट्स इश्यू के जरिए 3.24 लाख करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई गई है, जो एक रिकॉर्ड है। अंबानी ने शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा था कि कंपनी ने डिजिटल इकाई जियो प्लेटफॉर्म और खुदरा उद्यम में शेयर की बिक्री, राइट्स इश्यू और परिसंपत्ति मौद्रिकरण में हिस्सेदारी की बिक्री के जरिए 3 लाख 24 हजार 432 करोड़ रु. की पूंजी जुटाई।उन्होंने कहा कि रिलायंस ने 44.4 अरब डॉलर जुटाए हैं, जो वैश्विक स्तर पर एक साल में किसी भी कंपनी द्वारा जुटाई गई अब तक की सबसे बड़ी पूंजीगत रकम है। यह वैश्विक निवेशकों द्वारा भारत की वृद्धि क्षमता में विश्वास को दर्शता है।

नई शुरुआत