रिलायंस AGM: जियोफोन नेक्स्ट उतारा, दावा- दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन

author-image
एडिट
New Update
रिलायंस AGM: जियोफोन नेक्स्ट उतारा, दावा- दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन

मुंबई: एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन और देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के दौरान जियो-गूगल फोन लॉन्च किया। इस फोन को जियोफोन नेक्स्ट का नाम दिया गया है। इसे 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी से खरीद पाएंगे। कंपनी का कहना है कि ये देश का ही नहीं बल्कि दुनिया का भी सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। इस फोन के बारे में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने बताया। मुकेश ने कहा कि हमारा लक्ष्य देश को 2जी मुक्त 5जी युक्त बनाना है।मुकेश अंबानी का भाषण शुरू होने से पहले कंपनी के शेयरों में करीबन 2% की गिरावट दिख रही है। इस मीटिंग में कंपनी के सभी 12 डायरेक्टर मौजूद हैं। मीटिंग की शुरुआत में कंपनी ने उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी जो कोविड-19 महामारी के दौरान नहीं रहे।

मानव सेवा से खुशी मिली

मुकेश ने कहा कि हमारा कारोबार और बिजनेस पिछली AGM के मुकाबले उम्मीद से बेहतर बढ़ा है। लेकिन हमें जिस चीज से ज्यादा खुशी मिली, वो थी रिलायंस की मानव सेवा। कोरोना के मुश्किल समय में रिलायंस ने यह काम किया। कोरोना के समय में हमारे रिलायंस परिवार ने एक राष्ट्र की तरह ड्यूटी निभाया। हमें विश्वास है कि पिछले एक साल में हमारे इस प्रयास ने हमारे संस्थापक चेयरमैन धीरूभाई अंबानी के प्रयास को आगे बढ़ाया है। मुकेश ने यह भी कहा कि हमारे दादा हमारे साथ होते तो वे गर्व महसूस करते। यही वो रिलायंस है, जिसे वो हमेशा देखना चाहते थे, जहां हर व्यक्ति जरूरतमंदों के लिए अपना पूरा योगदान दे। हम अपने समुदाय और देश की सेवा में लगे रहते हैं। जियो इंस्टीट्यूट नई मुंबई कैंपस में इस साल से एकेडमिक सेशन की शुरुआत करेगा।

75 हजार नए रोजगार दिए

मुकेश ने कहा कि रिलायंस का प्रदर्शन लगातार आउटस्टैंडिंग रहा है। हमारा कुल रेवेन्यू 5.40 लाख करोड़ रुपए रहा। देश की बड़ी कंपनी के रूप में रिलायंस का देश की इकोनॉमी में योगदान अच्छा रहा है। मर्केंडाइज एक्सपोर्ट में 6.8% हिस्सा रहा है। 75 हजार नए रोजगार दिए है।

जियो ने 3 करोड़ से ज्यादा ग्राहक जोड़े

रिलायंस जियो ने पूरे साल के दौरान 3.79 करोड़ नए ग्राहक जोड़े। यह 42.5 करोड़ ग्राहकों को सेवा देती है। यह देश के 22 सर्कल में से 19 सर्कल में रेवेन्यू के लिहाज से लीडर है। रिटेल शेयर धारकों ने एक साल में राइट इश्यू से 4 गुना का रिटर्न कमाया है।हमारा ऑयल टू केमिकल बिजनेस इकोनॉमी में गिरावट के कारण चुनौतियों से जूझता रहा। अभी भी ग्लोबल लेवल पर रिलायंस ही एकमात्र कंपनी है जो पूरी क्षमता के साथ अपना ऑपरेशन चला रही है और हर तिमाही में फायदा कमा रही है।

लॉन्चिंग