जोमैटो के आईपीओ को रिटेल निवेशकों का बहुत ही बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है। 14 जुलाई को 10 बजे जोमैटो का IPO ओपन हुआ और 1 घंटे में ही रिटेल निवेशक का 100 % यानी पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया। निवेश Zomato के आईपीओ में 14 जुलाई से 16 जुलाई तक निवेश कर पाएंगे। जोमैटो के आईपीओ में फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशक के लिए 10 % रिर्जव है। जोमैटो के आईपीओ का प्राइस बैंड 72-76 रुपये है।
कम से कम 14,820 रुपए का निवेश जरुरी
IPO का लॉट साइज 195 शेयरों का है। 195 शेयर और इसके मल्टीपल में शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। खुदरा निवेशक ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं। निवेशकों को आईपीओ के अपर बैंड के मुताबिक एक लॉट के लिए न्यूनतम 14,820 रुपये का निवेश करना होगा।
इंफोएज 375 करोड़ का शेयर बेचेगी
कंपनी की आईपीओ से 9,375 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। कंपनी 9000 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू जारी करेगी और 375 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल में बेचे जाएंगे। जोमैटो में सबसे बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली इंफोएज 375 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी।
जोमैटो IPO लाने वाली पहली कंपनी
जोमैटो भारत की यूनिकॉर्न स्टार्टअप की लंबी सूची में IPO लाने वाली पहली कंपनी है। यह पहली ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर है, जो IPO ला रही है। जोमैटो ऑनलाइन फूड डिलीवरी के अलावा अपने प्लेटफॉर्म पर विभिन्न रेस्टोरेंट के मेन्यू भी उपलब्ध कराता है।