BIJAPUR.आईईडी प्लांट कर रहे 2 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर इन्हे गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार नेलसनार-गंगालूर रोड पर कैंप तिमेनार के पास गिरफ्तारी की गई है। इसके साथ ही 5 किलो का टिफिन बम, डेटोनेटर, बिजली तार बरामद किया है। यह कार्रर्वइा मिरतूर थाना पुलिस और डीआरजी की संयुक्त टीम द्वारा की गई है।
सीआरपीएफ के जवान घटना स्थल के लिए रवाना किए हैं
वहीं एक अन्य घटना में बीजापुर में ही नक्सलियों ने बलास्ट कर पुल को उड़ा दिया है। गंगालूर रोड पर किकलेर के पास आईईडी ब्लास्ट कर पुल को उड़ाया गया है, कहा जा रहा है कि जवानों को निशाना बनाकर ब्लास्ट किया गया है लेकिन इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सीआरपीएफ के जवान घटना स्थल के लिए रवाना किए गए है। ब्लास्ट के बाद गंगालूर रोड पर यातायात बाधित हो गया है।
यह खबर भी पढ़ें
सीएफ कैंप एटेपाल और तिमेनार के बीच सड़क बनाई जा रही है
इसके 4 दिन पहले भी नक्सल प्रभावित बीजापुर में नक्सलियों ने जवानों पर हमला किया था। जानकारी के अनुसार जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रेशर आईईडी बम प्लांट किया था, जिसकी चपेट में आने से सीएएफ का एक जवान शहीद हो गया था। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सीएफ कैंप एटेपाल और तिमेनार के बीच सड़क बनाई जा रही है।
कमांडर विजय यादव की मौत के बाद पूरे इलाके में सर्चिंग बढ़ाई थी
पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने यह भी बताया था कि सुरक्षा प्रदान करने के लिए तिमेनार कैंप से जवानों की एक टुकड़ी सुबह निकली थी। इसी दौरान सड़क से लगी टेकरी में आईईडी ब्लास्ट हुआ, जिसकी चपेट में असिस्टेंट प्लाटून कमांडर विजय यादव आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी फोर्स ने सीनियरों को दी। इसके बाद पूरे इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई थी। शहीद जवान के पार्थिव शरीर को भैरमगढ़ थाने में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया था। शहीद जवान उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के राजपुर गांव का निवासी बताया गया था।