छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 22 ट्रेनें आज से रद्द रहेंगे, यात्रा से पहले देख लें पूरा शेड्यूल

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 22 ट्रेनें आज से रद्द रहेंगे, यात्रा से पहले देख लें पूरा शेड्यूल

BILASPUR. अगर आप ट्रेन में यात्रा करते हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 22 ट्रेनों को रद्द कर दी है। रेलवे ने यह फैसला बिलासपुर-चांपा खंड के जयरामनगर व लटिया स्टेशन में चौथी लाइन कनेक्टिविटी के लिए नान इंटरलाकिंग के कारण लिया है। यह कार्य जयरामनगर स्टेशन में 11 से 14 नवंबर और लटिया स्टेशन में 14 से 16 नवंबर तक चलेगा। इसके चलते 11 से 17 नवंबर तक अलग-अलग तिथि में 22 ट्रेनें रद्द रहेंगी।



बता दें कि अभी तक रेलवे त्योहारी सीजन और विरोध के कारण ट्रेनें रद्द नहीं कर पा रहा था। जैसे ही सीजन समाप्त हुआ रेलवे ने पहले की तरह ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला शुरू कर दिया है। कुछ ट्रेनें पहले से रद्द हैं और अब 22 ट्रेनों का परिचालन रद करने की घोषणा कर यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है।



जानिए कौन सी तिथि में रद रहेंगी ट्रेनें




  • 11 से 16 नवंबर - 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस


  • 11 से 16 नवंबर - 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस

  • 11 से 16 नवंबर - 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस

  • 11 से 16 नवंबर - 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस

  • 12 नवंबर - 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस

  • 15 नवंबर - 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस

  • 11 नवंबर - 12870 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस

  • 13 नवंबर - 12869 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस

  • 14 नवंबर - 12767 नांदेड-सांतरागाछी एक्सप्रेस

  • 16 नवंबर - 12768 सांतरागाछी-नांदेड एक्सप्रेस

  • 11 नवंबर - 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस

  • 13 नवंबर -22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस

  • 11 व 12 नवंबर - 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस

  • 13 व 14 नवंबर - 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस

  • 11 से 16 नवंबर - 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल

  • 12 से 17 नवंबर - 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल

  • 11 से 16 नवंबर - 08738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल

  • 11 से 16 नवंबर - 08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल

  • 11 से 16 नवंबर - 08734 बिलासपुर-कोरबा मेमू पैसेंजर स्पेशल

  • 11 से 16 नवंबर - 08733 कोरबा-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल

  • 11 से 16 नवंबर - 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल

  • 12 से 17 नवंबर - 08279 कोरबा-रायपुर पैसेंजर स्पेशल

     


  • 22 trains canceled in Chhattisgarh 22 trains canceled Non interlocking on Bilaspur-Champa section Railway News छत्तीसगढ़ में 22 ट्रेनें छत्तीसगढ़ से नहीं गुजरेंगी 22 ट्रेनें छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 22 ट्रेनें रद्द बिलासपुर-चांपा खंड में नान इंटरलाकिंग