theSootrLogo
searchExpanded
theSootrLogo
undefined
द सूत्र
RAIPUR: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 220 नए मरीज़ मिले, दुर्ग रायपुर बिलासपुर और सरगुजा में सर्वाधिक मरीज़ मिले
7/6/22, 4:20 PM (अपडेटेड 7/6/22, 9:50 PM)

Raipur। आज छत्तीसगढ़ में कोरोना के 220 नए मरीज़ चिन्हाकित किए गए हैं।यह आँकड़ा बीते चार महीने में एक दिन में मिले सर्वाधिक मरीज़ों का आँकड़ा बताया जा रहा है।प्रदेश के 9 ज़िलों में नए मरीज़ों का आँकड़ा शून्य है। इस समय प्रदेश में 1124 मरीज़ मौजूद हैं।


दुर्ग, रायपुर,बिलासपुर और सरगुजा में सर्वाधिक मरीज मिले

छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आँकड़े के अनुसार आज दुर्ग (62), रायपुर (36),बिलासपुर (20) और सरगुजा (15) राज्य के उन ज़िलों में शामिल हैं, जहां सर्वाधिक मरीज़ मिले हैं।राज्य में कोविड पॉज़ीटिवटी दर 2.27 फ़ीसदी है।


द-सूत्र के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ें
theSootr whatsapp channel
द-सूत्र के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें
thesootr androidthesootr ios
Chhatisgarh raipur Durg bilaspur surguja coronavirus patient छत्तीसगढ़ कोरोना मरीज़ बिलासपुर दुर्ग बिलासपुर सरगुजा
ताजा खबर