दुर्ग में ऑनलाइन महादेव एप से सट्टे कारोबार कर रहे 7 आरोपी गिरफ्तार,  3 लैपटाप, 13 मोबाइल बरामद

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
दुर्ग में ऑनलाइन महादेव एप से सट्टे कारोबार कर रहे 7 आरोपी गिरफ्तार,  3 लैपटाप, 13 मोबाइल बरामद

शिवम दुबे, Durg.जिला पुलिस ने मध्यप्रदेश के बालाघाट में चल रहे ऑनलाइन महादेव एप्प सट्टा में शामिल 7 आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं 3 लैपटाप, 13 मोबाइल समेत करोड़ों का लेखा जोखा बरामद किया है। पुलिस टीम ने मुताबिक सूचना के आधार पर बुड़ी रामनगर जिला बालाघाट के एक किराये के मकान में दबिश देकर ऑन-लाईन सट्टा महादेव ब्रांच का संचालन कर रहे 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 



आरोपी शोभित दुबई से ट्रेनिंग लेकर बालाघाट से सट्टे का संचालन करता था



उक्त ब्रांच के आरोपियों के कब्जे से 3 लेपटॉप, 13 मोबाइल, एटीएम कार्ड और दस्तावेज जब्त किया गया, जो कि ऑनलाइन सट्टे के कारोबार में उपयोग में लाया जा रहा था। पुलिस ने बताया है कि पकड़े गए एक आरोपी शोभित गुप्ता दुबई से ट्रेनिंग लेकर बालाघाट ऑनलाइन महादेव एप से सट्टे का संचालन करता था। शोभित बालाघाट और भिलाई के युवकों के साथ इस कारोबार का संचालन करता था। पुलिस ने इसके अलावा अंकित मेश्राम,आशीष मेश्राम, नरेन्द्र सहारे,हर्ष सोनी,ललित पटेल,कपिल बिसई को गिरफ्तार किया है।



यह खबर भी पढ़ें






किराए के मकान में करते थे ऑनलाइन सट्टे का कारोबार



पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ में बताया की बालाघाट में किराए के मकान में ऑनलाइन सट्टे का कारोबार करते थे। आरोपियों ने पहले ब्रांच की जानकारी लगाने पर उस ब्रांच को बंद करके दूसरा ब्रांच के माध्यम से ऑनलाइन सट्टे चलते थे। पकड़े गए अंकित मेश्राम और आशीष मेश्राम सगे भाई है। अंकित भिलाई से बालाघाट अपने नाना नानी के घर में रहता था और किराए में मकान लेकर अन्य युवकों के साथ मिलकर महादेव एप्प ऑनलाइन सट्टे का संचालन करते थे आरोपी 2.5 से 3 करोड़ों का कारोबार करते थे।




CG News सीजी न्यूज Online betting from Mahadev app in Durg 7 accused doing business arrested 3 laptops 13 mobiles recovered दुर्ग में ऑनलाइन महादेव एप से सट्टा कारोबार कर रहे 7 आरोपी गिरफ्तार 3 लैपटाप 13 मोबाइल बरामद