SURGUJA: लोगों के लिए अब दिल्ली दूर नहीं, 14 जुलाई से अंबिकापुर से नई दिल्ली के लिए शुरू होगी नई ट्रेन

author-image
एडिट
New Update
SURGUJA: लोगों के लिए अब दिल्ली दूर नहीं, 14 जुलाई से अंबिकापुर से नई दिल्ली के लिए शुरू होगी नई ट्रेन

SURGUJA: इस अंचल के लोगों के लिए अब दिल्ली दूर नहीं है। यहां रहने वाले लोगों को लंबे इंतजार के बाद बड़ी सौगात मिलने जा रही है। सरगुजा अंचल के लोग बीते 15 सालों से जो मांग कर रहे थे अब उस मांग के पूरा होने की बारी है। अब अम्बिकापुर के लोगों के लिए नई दिल्ली तक सीधे ट्रेन चलेगी। सरगुजा सांसद और केंद्रीय जनजातीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने सोशल मीडिया पर खुद ये जानकारी दी। जिसके जवाब में सरगुजा के लोगों ने भी सोशल मीडिया पर अपनी खुशी का इजहार किया। अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन पर भी नए ट्रेन की शुरूआत के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं।



14 जुलाई से होगी शुरू



रेलवे संघर्ष समिति ने 15 साल पहले इस ट्रेन की मांग उठाई थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर सरगुजा मांगे रेल विस्तार के साथ भी ये मांग जारी रही। जिसका फल सरगुजावासियों को अब मिलने जा रहा है। 14 जुलाई से ये ट्रेन के चलने के बाद से वनांचल क्षेत्र सरगुजा के लोगों का राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सीधा संपर्क हो जाएगा। 


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज सरगुजा न्यूज chhattisgarh news in hindi suguja news ambikapur to new delhi train surguja sansad surguja sansad renuka singh सरगुजा न्यूज इन हिंदी अंबिकापुर से नई दिल्ली ट्रेन सरगुजा सांसद सरगुजा सांसद रेणुका सिंह