BALRAMPUR. जिले के वन परिक्षेत्र से लगे गांव के जंगल में एख युवक का सामना जंगली सुअर से हो गया। जंगली सुअर ने युवक पर हमला कर दिया। इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जब परिजनों ने उसकी तलाश की तो जंगल में उसकी लाश मिली। घटना को लेकर ग्रामीणों में डर का माहौल है। वन विभाग ने मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी है।
बलरामपुर वन परिक्षेत्र का जवराही गांव जंगल से लगा हुआ है। यहां रहने वाला चरित्तर सिंह मिंज 25 अक्टूबर मंगलवार को जंगल की ओर गया हुआ था। काफी देर बाद भी नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला। वहीं परिजनों को जंगल में चरित्तर सिंह का शव मिला इससे परिजनों के होश उड़ गए। मृतक के शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान मिले हैं। पहली नजर में लग रहा था कि जंगली सूअर के हमले से ही उसका ये हाल हुआ होगा। इसके बाद वहां गांववालों की भीड़ जुट गई। आस-पास के जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
घटना की जानकारी के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। तो उन्होंने मुआयना कर परिस्थितियों का आकलन किया। इसमें स्पष्ट हो रहा था कि चरित्तर मिंज की मौत जंगली सुअर के हमले से ही हुई है। इस दौरान वन विभाग की ओर से मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपये की तत्कालिक सहायता राशि प्रदान की। साथ ही पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ग्रामीणों को किया सतर्क
इस गांव से लगे वन क्षेत्र में जंगली सूअरों की मौजूदगी का संकेत पहले से ही मिलते रहा है। वे समय- समय पर आबादी क्षेत्र में घुस आते हैं और किसानों के खेतों में लगी फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं। अब उनके हमले से एक व्यक्ति की जान चली गई है। ऐसे में वन विभाग की ओर से गांववालों को सतर्क किया गया है कि वे अकेले में जंगल की ओर न जाएं। अभी एहतियात बरतनी जरूरी है, नहीं तो और भी हमले हो सकते हैं। वहीं इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है।
No comment yet
दुर्ग में इस्तीफा देने जा रहे आरक्षक को पुलिस ने लिया हिरासत में, बीजापुर पुलिस को सौंपा...
सुकमा में पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद पांच नक्सली गिरफ्तार, आधा दर्जन से ज्यादा हुए घायल
रायपुर में खालिस्तान समर्थक रैली को लेकर सरकार सख्त, विधानसभा में सीएम ने कहा- देश विरोधी गतिविधियां बर्दाश्त नहीं
बस्तर में केंद्रीय गृह मंत्री का 2 दिवसीय दौरा कल से होगा शुरू, मनाया जाएगा CRPF का 85 वां स्थापना दिवस
रायपुर में पटवारी बनाने के लिए युवक से ढाई लाख रुपए ठगी, पुलिस ने मामला किया दर्ज, कई लोगों से धोखाधड़ी की आशंका