Raipur। विधानसभा में 2 हज़ार 904 करोड़ 42 लाख रुपए के अनुपूरक बजट के ध्वनिमत के अनुमोदन के साथ ही अब राज्य का यह बजट छत्तीसगढ़ के इतिहास का सबसे बड़ा बजट हो गया है। इस अनुपूरक बजट को मिला लें तो छत्तीसगढ़ के बजट का आकार अब 1 लाख 15 हज़ार 507 करोड़ 82 लाख रुपए हो गया है।इस अनुपूरक बजट में राजस्व व्यय 2 हज़ार 467 करोड़ 99 लाख रुपए और पूँजीगत व्यय 436 करोड़ 43 लाख रुपए है।
शिक्षा स्वास्थ्य सड़क पुल और हाफ़ बिजली बिल
सीएम बघेल ने अनुपूरक बजट को लेकर चर्चा का जवाब देते हुए वित्तीय प्रबंधन और उपलब्धियों की जानकारी साझा करते हुए संतोष जताया है। सीएम बघेल ने सदन में घोषणा की
“प्रदेश में दस हज़ार शिक्षकों की भर्ती होगी,पशु उपचार के लिए 163 मोबाईल वेटनरी यूनिट चालू होगी,गौठानों में विकसित किए जा रहे ग्रामीण इंडस्ट्रियल पार्क में हाफ़ बिजली बिल,हाट बाज़ार क्लिनिक की मोबाईल यूनिट के लिए 300 चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती,कोरबा कांकेर महासमुंद में मेडिकल कॉलेज भवन और उपकरणों की ख़रीद की जाएगी”
सीएम बघेल ने इसके अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग अंतर्गत अनुपूरक बजट में 02 वृहद पुल निर्माण कार्य, केन्द्रीय सड़क निधि योजनांतर्गत 15 निर्माण कार्य, जवाहर सेतु योजनांतर्गत 02 पुल निर्माण कार्य, मूलभूत न्यूनतम सेवा योजना के अंतर्गत 14 ग्रामीण सडक निर्माण, न्यूनतम आवश्यकता योजनांतर्गत अनुसूचित जनजाति क्षेत्र के 40 सड़क निर्माण कार्य, मुख्य जिला सड़क योजनांतर्गत अनुसूचित जनजाति क्षेत्र के 02 मुख्य जिला सड़क निर्माण, सी. जी आर.आई.डी. सी. एल के द्वारा निर्माण कार्य योजनांतर्गत अनुसूचित जनजाति क्षेत्र के 31 सड़क एवं पुल निर्माण कार्य, अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्रों में सड़कों निर्माण योजनांतर्गत 02 सड़क निर्माण कार्य, लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 02 ऑडिटोरियम एवं 05 विश्राम गृह का निर्माण इस प्रकार कुल 115 कार्य विभागीय बजट से किए जाने की भी जानकारी सदन में दी है।