छत्तीसगढ़ में कोविड की बढ़ती रफ़्तार! पॉजीटिवटी रेट 1.12 फ़ीसदी के साथ आज मिले 75 मरीज, रायपुर टॉप पर

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में कोविड की बढ़ती रफ़्तार! पॉजीटिवटी रेट 1.12 फ़ीसदी के साथ आज मिले 75 मरीज, रायपुर टॉप पर

Raipur।छत्तीसगढ़ (chhattisgarh)में कोरोना (coronavirus)एक बार फिर अपने डैने फैला रहा है।मौसम में आई तब्दीली के साथ ही कोविड संक्रमण में तेज़ी (increasing cases)आ गई है।आज प्रदेश में 75 नए मरीज़ (new patient) मिले हैं, जबकि प्रदेश में आज की तारीख़ में कुल मरीज़ 284 हैं।सौ के आँकड़े से पच्चीस कम का यह आँकड़ा आने वाले दिनों में बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। हालाँकि यह राहत है कि ग्राफ़ बढ़ने के बावजूद मौतें फ़िलहाल नहीं है।





रायपुर के बाद सबसे ज़्यादा मरीज़ दुर्ग बिलासपुर में

 प्रदेश की राजधानी रायपुर में सबसे ज़्यादा मरीज़ मिले हैं।आज 18 मरीज़ मिले हैं जबकि 101 पहले से मौजूद हैं। दूसरे नंबर पर बिलासपुर है जहां दस मरीज़ मिले हैं जहां 34 मरीज़ पहले से हैं, तीसरे नंबर पर दुर्ग है जहां 8 मरीज़ मिले हैं जबकि 34 मरीज़ों का पूर्व से उपचार जारी है।रायगढ़ और कोरिया में पाँच पाँच मरीज़ मिले हैं,जबकि सूरजपुर दंतेवाड़ा में चार चार जशपुर में तीन, महासमुंद में 2 और कोरबा में 1 मरीज़ मिला है। कबीरधाम ( कवर्धा ) ज़िले में 9 मरीज़ मिले हैं।बेमेतरा और सरगुजा में एक एक मरीज़ मिले हैं।प्रदेश के 6 ज़िलों में किसी नए मरीज़ मिलने की सूचना नहीं है।





मंत्री सिंहदेव ने फिर की अपील

  स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने जनता से फिर आग्रह किया है कि, वे कोविड सतर्कता का पूरी कड़ाई से पालन करें और ज़रा सी आशंका होने पर तत्काल टेस्ट कराएं। मंत्री सिंहदेव ने द सूत्र से कहा

“मैंने हमेशा आग्रह किया है कि, कोरोना पूरी तरह से नहीं गया है, हमें बिलकुल भी असावधानी नहीं रखनी चाहिए। नागरिकों से अपील है कि वे कोविड को लेकर बरती जाने वाली सावधानी का बेहद गंभीरता से पालन करें।मास्क और दूरी के अनुशासन का पालन करें, और ज़रा सी शंका पर टेस्ट कराएं।


new patient मौसम में बदलाव छत्तीसगढ़ increasing बढ़ती रफ़्तार कोरोनावायरस Coronavirus positivity rate TS Singhdev alert Health Department Chhattisgarh स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव
Advertisment