NEW DELHI: राज्यपाल अनुसूइया ने बांधी PM मोदी को राखी,5वीं अनुसूची के मूल निवासी अधिकारों के संरक्षण पर विस्तार से चर्चा

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
NEW DELHI: राज्यपाल अनुसूइया ने बांधी PM मोदी को राखी,5वीं अनुसूची के मूल निवासी अधिकारों के संरक्षण पर विस्तार से चर्चा

New Delhi। राज्यपाल अनुसूइया उइके ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांध कर प्रदेश की पाँचवीं अनुसूची के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में मूल निवासियों के अधिकारों के संरक्षण की सुरक्षा मांगी है। राज्यपाल सुश्री उइके ने इस मुलाक़ात के दौरान छत्तीसगढ़ की 22 जनजातियों की सूची में मात्रात्मक त्रुटि के शीघ्र संशोधन का आग्रह भी किया।



पीएम मोदी को गोबर की माला, गौमूत्र और स्केच भेंट किया

 राज्यपाल सुश्री अनुसूइया उइके ने प्रधानमंत्री मोदी से प्रदेश के विभिन्न विषयों और समसामयिक गतिविधियों सहित जीएसटी से जुड़े विषयों पर चर्चा करते हुए इसके निराकरण का अनुरोध किया। राज्यपाल सुश्री उइके ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छत्तीसगढ़ की गौशाला में निर्मित गोबर की माला, गौमूत्र और अन्य उत्पाद के साथ साथ प्रदेश के जनजातीय कलाकार द्वारा बनाए प्रधानमंत्री मोदी का स्केच भी भेंट किया। इस दौरान राज्यपाल सुश्री अनुसूइया उइके आज़ादी के अमृत महोत्सव की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तीसरी बैठक में भी शामिल हुईं।


नरेंद्र मोदी narendra modi छत्तीसगढ़ new delhi 5th Schedule governor chhatisgarh PM Rakhi राखी प्रधानमंत्री राज्यपाल anusuiya uike tied rights of indigenous people protection पाँचवीं अनुसूची अनुसूइया उइके जनजातीय अधिकारों की सुरक्षा