/sootr/media/post_banners/e67afd24c6b2317469d83f3f27abc226490d93a44e4cb1f87700b316693b59f2.jpeg)
RAIPUR. रोड सेफ्टी क्रिकेट का पहला सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण रोकना पड़ा था। तेज बारिश के बाद 17वें ओवर के बाद मैच स्थगित करना पड़ा। बारिश इतनी तेज थी कि पूरा स्टेडियम तरबतर हो गया। अब रायपुर के मैदान में आज 29 सितंबर दोपहर करीब 3 बजकर 30 मिनट पर फिर से इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा।
जानकारी के अनुसार 28 सितंबर बुधवार वाले टिकट से ही आज भी दर्शकों को एंट्री मिलेगी। बता दें कि पहला सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार, 29 सितंबर को वहीं से शुरू होगा, जहां बारिश के कारण रोक दिया गया था।
अब दूसरा सेमीफाइनल 30 को होगा, फाइनल में भी संशय
वहीं, आज यानी 29 सितंबर को होने वाला श्रीलंका और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच अब 30 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। इंडिया और आस्ट्रेलिया लीजेंड्स का मैच किसी भी हाल में पूरा हो सके, इसलिए उसे अधिक समय दिया गया है। 30 को वैसे खिलाड़ियों के लिए आराम का दिन था और फाइनल 1 अक्टूबर को खेला जाना था। 30 सितंबर को अगर बारिश के कारण फिर से मैच में बाधा पड़ी तो उसे 1 अक्टूबर को आयोजित कराया जाएगा। इस स्थिति में 1 अक्टूबर को होने वाला फाइनल मुकाबला 2 अक्टूबर को आयोजित होगा।
बारिश नहीं रुकी तो टॉस से होगा फैसला
इंडिया लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने 17 ओवरों में पांच विकेट पर 135 रन बनाए थे। बारिश के कारण बुधवार को आगे का खेल संभव नहीं हो सका, लिहाजा आयोजकों ने इसे आज दोपहर 3.30 बजे से वहीं से शुरू करने का फैसला किया, जहां यह रुका था। दरअसल, रायपुर में आने वाले दो तीन दिनों तक बारिश के आसार हैं। इसलिए ये भी हो सकता है कि मैच बारिश के कारण रुका तो टॉस करके हार जीत का फैसला कर लिया जाए।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us