MP Board: कक्षा 12वीं अर्धवार्षिक परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में बड़ी कार्रवाई, शिक्षक निलंबित

author-image
एडिट
New Update
MP Board: कक्षा 12वीं अर्धवार्षिक परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में बड़ी कार्रवाई, शिक्षक निलंबित

भोपाल. देश में पेपर लीक (Paper Leak) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस वर्ष अब तक राजस्थान में नीट परीक्षा (NEET Exam) में सॉल्वर, एआई भर्ती में डमी कैंडिडेट, नकल गिरोह और राजस्थान की शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी रीट के बाद उत्तर प्रदेश की शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपी टेट में पेपर लीक करने के मामले सामने आए हैं। अब मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा के पेपर सोशल मीडिया पर लीक होने का मामला सामने आया है। इस मामले में मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा गहन जांच की जा रही है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

जांच कमेटी गठित

पेपर लीक करने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जा रहा है। इस बीच, भिंड जिले के कलेक्टर डॉ सतीश कुमार (Collector Dr. Satish Kumar) को अपने नेटवर्क से आरोपियों की सूचना प्राप्त हुई है, जिसके बाद उन्होंने प्रारंभिक जांच कमेटी बनाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक कोचिंग संचालक, उसके शिक्षक पिता व भिंड (Bhind) के जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो सकती है। वहीं, परीक्षा प्रभारी एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। 

ये हैं संदेह के घेरे में

कलेक्टर कार्यालय की प्रारंभिक जांच में कई बातें सामने आई हैं। जिसके बाद संदेह के घेरे में जिला शिक्षा अधिकारी भी आ रहे हैं। जांच में ये सामने आ रहा है कि जिला शिक्षा अधिकारी ने पेपर लीक मामले की जानकारी होने के बाद भी कलेक्टर को इससे स्पष्ट तौर पर अवगत नहीं कराया। जिला अधिकारी पर जानकारी को छुपाने की कोशिश, पद-कर्तव्य का पालन नहीं करने, अपराध की सूचना होने के बाद भी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई न करने समेत इस अपराध को वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष छुपाकर अपराधी की मदद करने जैसे संगीन आरोप लग रहे हैं।

डीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी

अभी मौजूदा समय में कक्षा 12वीं की अर्धवार्षिक परीक्षाओं का संचालन हो रहा है। लेकिन एहतियातन कदम उठाए जाने के बाद भी कलेक्टर ऑफिस ने सूचना जारी की है कि कोचिंग संचालक ने पेपर लीक किए हैं। अब उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा सकता है। कोचिंग संचालक के पिता परीक्षा प्रभारी है, लिहाजा पेपर लीक का आरोप उन पर भी लग रहा है। इसलिए पूरी उम्मीद है कि मंडल की तरफ से कोचिंग संचालक के पिता के खिलाफ भी आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
पेपर लीक मामले का खुलासा होने के बाद कलेक्टर ने डीईओ (जिला शिक्षा अधिकारी) को फटकार लगाई है। डीईओ को कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के परीक्षा प्रभारी कमलेश श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया है। मध्यप्रदेश की बात की जाए तो पेपर लीक से जुड़ा यह पहला मामला नहीं है। जब परीक्षा से पहले परीक्षा के प्रश्न-पत्र लिख कर दिए गए हों, इससे पूर्व जुलाई में भी एक ऐसा मामला सामने आया था। उस समय शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की थी।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Madhya Pradesh मध्यप्रदेश Bhind भिंड neet exam नीट परीक्षा PAPER LEAK पेपर लीक Collector Dr. Satish Kumar कलेक्टर डॉ सतीश कुमार