SURAJPUR: प्रायवेट स्कूल के प्रिंसिपल बेड टच के आरोप में गिरफ़्तार, संचालक को महिलाओं ने थाने के सामने पीटा

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
SURAJPUR: प्रायवेट स्कूल के प्रिंसिपल बेड टच के आरोप में गिरफ़्तार, संचालक को महिलाओं ने थाने के सामने पीटा

Surajpur। स्थानीय एक निजी शैक्षणिक संस्थान के प्रिंसिपल के खिलाफ पाँचवीं और सातवीं कक्षा की दो छात्राओं की ओर से बेड टच की शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल कमलेश्वर प्रसाद को गिरफ़्तार कर लिया है। दोपहर से इस मसले को लेकर अभिभावकों में गहरी नाराज़गी थी। छात्राओं ने प्रिंसिपल के छूने के तरीक़े और भाव को लेकर अभिभावकों से शिकायत की थी।



थाने के सामने चप्पल से संचालक की पिटाई

 जबकि इस मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए प्रिंसिपल को हिरासत में लिया था। तभी प्रायवेट स्कूल के संचालक और अभिभावकों के बीच थाने के बाहर बहस हो गई। इस बहस के बीच में महिला अभिभावकों ने संचालक पर चप्पल चला दिया। चप्पल पिटाई को लेकर सूरजपुर कोतवाली में कोई रिपोर्ट या शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन वीडियो वायरल हो गया है।


संचालक की पिटाई बेड टच प्रिंसिपल सूरजपुर women front of police station Opretor beaten up bed touch principal private school छत्तीसगढ़ गिरफ़्तार arrested Chhattisgarh निजी स्कूल Surajpur News