RAIPUR: लगातार दूसरे दिन भी आकंडा सौ के पार हुआ, रायपुर बलौदा बाज़ार और कोरिया में सर्वाधिक मरीज़ मिले

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
RAIPUR:  लगातार दूसरे दिन भी आकंडा सौ के पार हुआ, रायपुर बलौदा बाज़ार और कोरिया में सर्वाधिक मरीज़ मिले

Raipur। कोरोना के नए मरीज़ों का आँकड़ा आज फिर शतक पार कर गया है। प्रदेश में आज 9 हज़ार 864 सैंपलों की जाँच की गई है, जिनमें 114  मरीज़ मिले हैं। जनवरी के बाद याने क़रीब पाँच महिने बाद छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीज़ों का आँकड़ा कल पहली बार शतक पार कर गया था, आज लगातार दूसरे दिन आँकड़ा फिर सौ पार कर गया है।प्रदेश में आज पॉज़ीटिवटी रेट 1.16 बताई गई है।





रायपुर बलौदा बाज़ार और कोरिया में सर्वाधिक मरीज



कोरोना की रिपोर्ट में सबसे ज़्यादा मरीज़ रायपुर में (26),बलौदा बाज़ार में (21) और कोरिया में (13) जबकि सूरजपुर में (11)मिले है। प्रदेश के 28 ज़िलों में से 4 ज़िलों,गौरेला पेंड्रा मरवाही,कोंडागांव,सुकमा,नारायणपुर  में आज कोई मरीज़ नहीं मिला है।इस समय प्रदेश में कुल 632 मरीज़ सक्रिय हैं।



Raipur News छत्तीसगढ़ Chhattisgarh कोरोना Corona रायपुर कोरिया patient मरीज सूरजपुर graph increasing positive rate बलौदा बाज़ार