RAIPUR: प्रदेश में कोरोना का बढ़ रहा है ग्राफ,पॉजीटिवटी दर 1.48 के साथ 94 नए मरीज़ मिले

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
RAIPUR: प्रदेश में कोरोना का बढ़ रहा है ग्राफ,पॉजीटिवटी दर 1.48 के साथ 94 नए मरीज़ मिले

Raipur। कोरोना के ग्राफ में वृद्धि का दौर जारी है।आज छत्तीसगढ़ में 94 मरीज़ मिले हैं, जिनमें दुर्ग में सर्वाधिक 23 मरीज़ मिले हैं, जबकि रायपुर में 19 और बिलासपुर में 11, रायगढ़ में 5,और कोरबा में 7 नए मरीज़ मिले हैं।जबकि सुरजपुर में 6 और सरगुजा में 4 नए मरीज़ मिले हैं।प्रदेश में आज मिले 94 के अतिरिक्त 406 केस एक्टिव हैं।



कोरोना बढ़ रहा लेकिन टेस्टिंग में रुचि नहीं

 प्रदेश में टेस्टिंग को लेकर आँकड़े उतने बेहतर नहीं रहे हैं।हालाँकि आज और बीते दो दिनों को मिला लें तो आँकड़ा 6 हज़ार से 7.5 हज़ार के बीच का है। आज 6372 सैंपल टेस्टिंग के लिए आए हैं।कोरोना में मरीज़ों की संख्या बढ़ रही है लेकिन मौत का आँकड़ा बिल्कुल भी सक्रिय नहीं है। और शायद यही कारण है नागरिक टेस्ट को लेकर इतनी गंभीरता या कि कोरोना को लेकर सतर्कता नहीं बरत रहे हैं।


Raipur News छत्तीसगढ़ Chhattisgarh कोरोना Corona सरगुजा रायपुर बिलासपुर Durg patient मरीज graph increasing positive rate