स्वास्थ्य और नगरीय निकाय को अलर्ट जारी,सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल उपलब्ध हो

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
स्वास्थ्य और नगरीय निकाय को अलर्ट जारी,सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल उपलब्ध हो




रायपुर,21 अप्रैल 2022। लगातार आग उगल रहे सूर्य देव की तपिश और बढ़ने की मौसम विभाग की चेतावनी के साथ ही राज्य सरकार ने स्वास्थ्य और नगरीय निकाय विभाग के अमले को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी कर दिए है।

  मुख्यमंत्री बघेल ने स्वास्थ्य और नगरीय निकाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि भीषण गर्मी के बीच आने वाले 24 घंटे में और तेज गर्मी होने की मौसम विभाग की चेतावनी को दृष्टिगत रखते हुए ग्रीष्म लहर याने लू से बचाने के प्रयास किए जाएँ। यह सुनिश्चित हो कि हर सार्वजनिक स्थान पर पेयजल व्यवस्था हो।विदित हो कि,कल ही सूबे में बेतहाशा गर्मी को देखते हुए समय से पहले ही प्रदेश के सभी स्कूलाें को बंद किए जाने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं। माैसम विभाग की चेतावनी है कि, चाैबीस घंटे बेहद तेज गर्मी पडेगी, बेहद गर्म हवाएं लगातार चलेंगी।


Urban Bodies भूपेश बघेल निर्देश Health नगरीय निकाय छत्तीसगढ़ ddrinking water public alert cm chhattisharh Bhupesh Baghel स्वास्थ्य गर्मी