छत्तीसगढ़ के MLA पर लगा कब्रिस्तान की जमीन के लिए फर्जी खरीदी-बिक्री का आरोप, सीएम से भी करेंगे शिकायत, मोहित बोले- आरोप झूठे

author-image
Harmeet
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ के MLA पर लगा कब्रिस्तान की जमीन के लिए फर्जी खरीदी-बिक्री का आरोप, सीएम से भी करेंगे शिकायत, मोहित बोले- आरोप झूठे


Bilaspur. तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। चर्च आफ ख्राईष्ट कुदुदंड के पदाधिकारियों ने कब्रिस्तान की जमीन को फर्जी तरीके से खरीदी बिक्री करने का आरोप विधायक पर लगाया है। पदाधिकारियों का कहना है कि मोहित केरकेट्टा ने कूटरचना कर जमीन की खरीदी है। इस मामले की शिकायत मंगलवार को कलेक्टर से की गई है वहीं पदाधिकारी इसकी शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी करने की तैयारी में हैं। इस मामले में विधायक मोहित केरकेट्टा का बयान सामने आया है। विधायक का कहना है कि ये आरोप झूठे हैं। बिलकुल ज़मीन ली गई है लेकिन क़ब्रिस्तान का सवाल ही नहीं। जो आरोप लगा रहे हैं वे खुद संस्था के नहीं है, उनके खिलाफ भी मामला चल रहा है।




कलेक्टर जनदर्शन में की शिकायत



मिली जानकारी के अनुसार जमीन की फर्जी खरीदी बिक्री के मामले को लेकर चर्च ऑफ खाईष्ट के पदाधिकारी कलेक्टर जनदर्शन पहुंचे। यहां कलेक्टर से इस पूरे मामले की शिकायत करने के साथ-साथ विधायक पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। इस दौरान पदाधिकारी आलोक क्लिसन ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी के तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा विधायक पद का दुरूपयोग किया है। उन्होने चर्च के कब्रिस्तान की जमीन को अवैध रूप से फर्जी दस्तावेज तैयार किए और अपने पुत्र शंकर केरकेट्टा को माध्यम से 99 लाख 22 हजार 500 रुपए में खरीद लिया है। चर्च ऑफ खाईष्ट मिशन इन इंडिया द्वारा संचालित चर्च औफ खाईष्ट कुदुदण्ड के पास्टर निखिल पॉल और पदाधिकारियों ने कलेक्टर से शिकायत की है।



यह खबर भी पढ़ें...



छत्तीसगढ़ में 10वीं की परीक्षा में टॉप 10 में आई सानिया, खुशी जाहिर करने अपने पिता से मिलने की गुजारिश, एसपी पल्लव ने मिलवाया




मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शिकायत करने की तैयारी 




अब इस मामले को ईसाई समाज और कुदुदण्ड में संचालित चर्च ऑफ ख्राईष्ट के पदाधिकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शिकायत करने की तैयारी कर रहे हैं। सीएम बघेल के साथ-साथ पदाधिकारी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मामले की शिकाय करेंगे। 

 


रायपुर न्यूज बिलासपुर में चर्च ऑफ क्राइस्ट कुदुदंड कब्रिस्तान की जमीन की फर्जी खरीद-फरोख्त का आरोप विधायक मोहित केरकेट्टा Church of Christ Kududand in Bilaspur Allegations of fake purchase and sale for cemetery land Raipur News MLA Mohit Kerketta छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News
Advertisment