मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मोहन मरकाम कर रहे टेंट और पानी की व्यवस्था

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,  मोहन मरकाम कर रहे टेंट और पानी की व्यवस्था

KONDGAON. कोण्डागांव में हड़ताल पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम को ज्ञापन सौंपा है। बता दें कि कोण्डागांव के डीएनके मैदान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। इसी कड़ी में मोहन मरकाम को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने मोहन मरकाम को अपना भाई कहते हुए हड़ताल पर पूर्ण समर्थन मांगा है, और हड़ताल के दौरान पानी व टेंट की व्यवस्था करने के लिए कहा है। इस पर मोहन मरकाम ने व्यवस्था किए जाने का आश्वासन भी दिया है।





6 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल





गौरतलब है कि कोण्डागांव जिले में 1735 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका कार्यरत हैं। जिला की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान 9 फरवरी को सभी हड़ताली महिलाओं ने एकाएक कोण्डागांव विधायक व छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के निवास का रुख किया। हालांकि मौके पर प्रशासन ने पहुंचकर उन्हें एनसीसी मैदान में ही रोक लिया। 





ये भी पढ़ें...





चंद्राकर के बयान पर मंत्री लखमा का पलटवार, ''मेरे मंत्री बनने से चंद्राकर के पेट में दर्द'', ''सुर्खियों के लिए करते हैं बयानबाजी''





सरकार के खिलाफ हो रहे आंदोलन के लिए व्यवस्था कराएंगे पीसीसी चीफ





मोहन मरकाम हड़ताली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका से ज्ञापन लेने पहुंचे। इस दौरान मांग किया गया कि जल्द से जल्द उनकी मांगों को प्रदेश सरकार पूरा करें। साथ ही महिलाओं ने मोहन मरकाम को अपना भाई कहते हुए हड़ताल के दौरान समर्थन मांगा है। साथ ही समर्थन के रूप में हड़ताल के दौरान पेयजल व टेंट की व्यवस्था करवाने को कहा गया है। जिस पर मोहन मरकाम ने हामी भी भर दी है। अब मोहन मरकाम अपने ही सरकार के खिलाफ किए जा रहे आंदोलन को सुचारू रखने के लिए टेंट और पानी की व्यवस्था करेंगे।



Anganwadi workers on strike Minister Mohan Markam is making arrangements strike on 6-point demands memorandum submitted to PCC chief हड़ताल पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंत्री मोहन मरकाम कर रहे व्यवस्था 6 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पीसीसी चीफ को सौंपा ज्ञापन