Bastar. बाल सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में आईजी बस्तर और स्कूली बच्चों के बीच रोचक संवाद हुए। यह कार्यक्रम सप्ताह भर के विभिन्न आयोजनों में सहभागी हुए छात्र छात्राओं और आईजी बस्तर पी सुंदरराज के साथ संवाद का था। इस संवाद में एक छात्रा ने आईजी सुंदरराज से प्लांट लगने से होने वाले नकारात्मक प्रभाव का ज़िक्र किया और यह कह गई कि, ये प्लांट से हमारे गांव और आसपास अपराध बढ़ रहा है, अभी दिख नहीं रहा है लेकिन अपराध बढ़ रहा है, बच्चे ग़ायब हो रहे हैं। ये बात तब हुई जबकि IG ने बच्चाें से पूछा था कि, उन्हे असुरक्षित लगता है या सुरक्षित।
बच्ची की बेबाकी का अंदाज
कार्यक्रम के दौरान आईजी बस्तर ने पूछा आप में किसे लगता है कि बस्तर अभी असुरक्षित है। नगरनार के पास की रहने वाली संगीता नाग ने हाथ उठा दिया। इस पर आईजी ने छात्रा संगीता से पूछा
“आपको क्यों लगता है असुरक्षित है..”
इस पर छात्रा ने कहा
“नगरनार प्लांट से अपराध बढ़ रहा है,लोग ख़ुदकुशी भी कर रहे हैं, दिख नहीं रहा है लेकिन अपराध बढ़ रहा है। हम उस निगेटिव एनर्जी को महसूस करते हैं।बच्चों के ग़ायब होने की खबरें आती हैं सर,नक्सली समस्या तो है ही”
संगीता नाग की इस बेबाक़ी को आईजी ने सराहा, और फिर कहा
“प्लांट के साथ विकास आता है, यह भी सही है कुछ नकारात्मक चीजें भी आती हैं। बच्चों के ग़ायब होने का जो विषय है, वह ह्यूमन ट्रेफिकिंग का मसला है, और इस पर आपकी पुलिस लगातार काम कर रही है। आपने गाँव को लेकर जो बताया, हम उस पर और ध्यान देंगे और भरोसा रखिए आपकी पुलिस आपके साथ है। आपने बेबाक़ी से बात कही यह सबसे शानदार बात है।”
मैं टॉप टेन तो छोड़िए टॉप फिफ्टी में भी नहीं था
बच्चों से संवाद करते हुए आईजी सुंदरराज ने खुद का उदाहरण देते हुए कहा
“यह क़तई जरुरी नहीं है कि आप टॉप टेन में हैं तो ही लक्ष्य हासिल होगा। मैं टॉप टेन में क्या, मैं तो टॉप फिफ्टी में भी नहीं था।हर व्यक्ति डॉक्टर नहीं हो सकता, हर व्यक्ति इंजीनियर नहीं बन सकता, हर व्यक्ति पुलिस नहीं बन सकता। कलाकार, किसान, पत्रकार भी बन सकता है। मैंने कृषि विज्ञान पढ़ा, मैं किसान होता लेकिन प्रतियोगी परीक्षा में सफल हुआ और आपके सामने हूँ”
सुंदरराज ने इसके बाद कहा
“ नागरिक अधिकार की बात सब करते हैं, लेकिन काम नागरिक कर्तव्य पर करना चाहिए। आप कल के नागरिक हैं, आप नागरिक कर्तव्यों का पालन करिए, अधिकार स्वयमेव हासिल होंगे,अभी संगीता ने जो कहा जो सबके सामने बताया, यही नागरिक कर्तव्य है।”