भानुप्रतापपुर उपचुनाव में 3 बजे तक वोटिंग, करीब 2 लाख लोग मत डालेंगे, सुरक्षा के लिए 40 कंपनियां तैनात

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
भानुप्रतापपुर उपचुनाव में 3 बजे तक वोटिंग, करीब 2 लाख लोग मत डालेंगे, सुरक्षा के लिए 40 कंपनियां तैनात

KANKER. कड़ी सुरक्षा के बीच आज (5 दिसंबर) भानुप्रतापपुर विधानसभा में उपचुनाव होने वाला है। यहां मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गए है और ये दोपहर तीन बजे तक होंगे। इस बार एक लाख 95 हजार 822 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें से 17 बूथ अतिसंवेदनशील और 82 बूथ संवेदनशील हैं। इसके अलावा 23 बूथों को राजनैतिक रूप से संवेदनशील माना गया है। इन सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे। मतदाता अंतिम वोट दोपहर तीन बजे तक दे सकेंगे। सुरक्षा में जवानों की 40 बटालियन कंपनियां तैनात की जा रही हैं। मुख्य मुकाबला बीजेपी के ब्रह्मानंद नेताम और कांग्रेस की सावित्री मंडावी के बीच है।



इतने मतदान केंद्र में होंगे वोट



इस मतदान में 95 हजार 266 पुरूष मतदाता, एक लाख 555 महिला मतदाता और थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है। यहां 256 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें से 82 मतदान केन्द्र नक्सल संवेदनशील एवं 17 मतदान केंद्र अति नक्सल संवेदनशील हैं। राजनीतिक रूप से संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 23 है। सुचारू रूप से मतदान संपन्न कराने के लिए 256 मतदान दल गठित किए गए हैं। प्रत्येक मतदान दल में एक पीठासीन अधिकारी और तीन मतदान अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही रिजर्व दल भी बनाए गए हैं। मतदान के लिए 30 सेक्टर अधिकारी भी बनाए गए हैं, जो अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का लगातार भ्रमण कर रिपोर्टिंग करेंगे।



ये खबर भी पढ़ें...






8 दिसंबर को आएंगे चुनाव पर‍िणाम 



बता दें कि इस चुनाव का आठ दिसंबर को चुनाव पर‍िणाम आएंगे। विधानसभा सीट पर पोल‍िंग पार्ट‍ियां मतदान केन्‍द्रों के ल‍िए रवाना कर दी गई हैं। पीजी कालेज कांकेर परिसर में मतदानदलों को मतदान सामग्रियां वितरित की गई। इसके बाद सभी पोल‍िंग पार्ट‍ियों को मतदान केन्‍द्रों के ल‍िए रवाना किया गया। भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए कुल 256 मतदान दलों का गठन किया गया है। 30 सेक्टर अधिकारी भी नियुक्‍त किए गए हैं। 



चुनाव में नक्सली खौफ



उपचुनाव में मतदान से एक दिन पहले नक्सल प्रभावित क्षेत्र कांकेर-आमाबेड़ा मार्ग के ग्राम तुमसनार के पास नक्‍सलियों ने बैनर लगा दिए हैं। नक्सलियों ने 2 से 8 दिसंबर तक 22वें पीएलजीए सप्ताह के तीसरे दिन पीएलजीए में बड़ी संख्या में युवक-युवतियों की भर्ती की बात बैनरों में लिखी है। इसी बीच नक्सली लगातार क्षेत्र में सक्रिय होकर बैनर पोस्टर लगा रहे है।


छत्तीसगढ़ न्यूज Bhanupratappur by-election छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में उपचुनाव Bhanupratappur by-election today two lakh voters vote Bhanupratappur by-election amid security भानुप्रतापपुर में आज उपचुनाव दो लाख मतदाता करेंगे वोट सुरक्षा के बीच भानुप्रतापपुर उपचुनाव