रायपुर से भुवनेश्वर-लखनऊ जाने वाली फ्लाइट 24 अप्रैल से होगी बंद, खर्च नहीं निकल रहा इसलिए फ्लाइट बदं करने का लिया फैसला

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर से भुवनेश्वर-लखनऊ जाने वाली फ्लाइट 24 अप्रैल से होगी बंद, खर्च नहीं निकल रहा इसलिए फ्लाइट बदं करने का लिया फैसला

RAIPUR. विमान में यात्रा करने वालों के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, इंडिगो एयरलाइंस भुवनेश्वर-रायपुर-लखनऊ फ्लाइट 24 अप्रैल से बंद करने जा रही है। 14 मई तक इस फ्लाइट के कैंसिल होने से लखनऊ जाने वाले यात्रियों को परेशानी होगी। समर सीजन में यात्री ज्यादा होने के बावजूद इस फ्लाइट को बंद कर दिया गया है। इसी तरह ओडिशा के लिए भुवनेश्वर और झारसुगड़ा के अलावा एक भी फ्लाइट का संचालन नहीं किया जाता है। इसमें भुवनेश्वर जाने वाले लोगों को परेशानी होगी। बता दें कि समर सीजन में लोग घूमने निकलते हैं, जिससे अब उन्हें परेशानी हो सकती है।



एक साल से फ्लाइट का संचालन



एयरलाइंस के मुताबिक पिछले एक साल से इस फ्लाइट का संचालन किया जा रहा था। लेकिन अब इसे बंद कर दिया गया है। इस फ्लाइट को पहले भी दो बार बंद किया गया था। एयरलाइंस का तर्क है कि यात्रियों की कमी की वजह से इस फ्लाइट का खर्चा नहीं निकल पाया है। इस वजह से फ्लाइट बंद की गई है। इस समर सीजन में रायपुर से पटना, जयपुर, शिर्डी के लिए नई फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की गई थी। लेकिन अभी तक एक भी फ्लाइट शुरू नहीं की गई है। माना जा रहा है सबसे पहले रायपुर से जयपुर के लिए फ्लाइट शुरू की जा सकती है, जिससे यात्रियों को राहत होगी।



ये भी पढ़ें...








 वाराणसी-हैदराबाद-रायपुर की नई उड़ान शुरू



बता दें कि इंडिगो एयरलाइंस की ओर से वाराणसी-हैदराबाद-रायपुर की नई उड़ान शुरू कर दी गई है। यह फ्लाइट वाराणसी-हैदराबाद वाराणसी से सुबह 11..55 को उड़ान भरकर दोपहर 2.05 को हैदराबाद पहुंच रही है। हैदराबाद से दोपहर 2.45 को उड़ान भरकर 3.55 को रायपुर आ रही है। यही फ्लाइट रायपुर से शाम 4.35 को उड़ान भरकर 6 बजे हैदराबाद पहुंच रही है। हैदराबाद से शाम 6.45 को उड़ान भरकर रात 8.45 को वाराणसी पहुंच जाती है। 



फरवरी में बंद हो चुकी है रायपुर-विशाखापट्टम फ्लाइट



एयर इंडिया की अब कोई भी उड़ान रायपुर से उड़ान नहीं भर सकेगी। बताया जा रहा है कि 13 फरवरी से एयर इंडिया की मुंबई-रायपुर-विशाखापट्टम-मुंबई फ्लाइट क्रमांक एआइ 651 बंद हो रही है।


रायपुर से इंडिगो फ्लाइट 24 से बंद इंडिगो एयरलाइंस भुवनेश्वर-रायपुर-लखनऊ फ्लाइट रायपुर से इंडिगो फ्लाइट बंद होगी Indigo flight from Raipur closed from 24 Indigo Airlines Bhubaneshwar-Raipur-Lucknow flight Indigo flight from Raipur will be closed