याज्ञवल्क्य मिश्रा, Raipur. बेमेतरा के साजा इलाके के गांव बीरनपुर में हुए घटनाक्रम में विरोध के जरिए सियासत चली आई है। विश्व हिंदू परिषद ने पूरे प्रदेश में 10 अप्रैल को बंद का आह्वान किया है। इसे बीजेपी ने समर्थन दे दिया है। इधर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने इस मसले पर ना तो बंद का समर्थन किया है और ना विरोध, घटना की निंदा करते हुए चैंबर ने अधिकृत जारी बयान में स्पष्ट किया है कि अभी अनिर्णय की स्थिति है।
प्रशासनिक अमला हाई अलर्ट पर
चुनाव के ठीक पहले बीरनपुर की घटना के दंगाई रूप और विहिंप समेत हिंदू वादी संगठन की आक्रामक सक्रियता ने प्रशासन को हाई अलर्ट पर ला खड़ा किया है। विहिप ने दस अप्रैल को पूरे प्रदेश में प्रदर्शन और बंद का ऐलान किया है। इस प्रदर्शन में चक्काजाम भी शामिल है। बीजेपी ने देर शाम इसे समर्थन दे दिया है। अब राज्य सरकार का समूचा अमला पूरी ताकत से इस मसले पर कोई नया लॉ एंड आर्डर ना पैदा हो। इसकी कवायद में जुट गया है। संभाग मुख्यालयों से खबरें हैं कि बैठक लेकर निचले स्तर तक के अमले को तैनात रहने और सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
चैंबर ऑफ कॉमर्स का डिप्लोमैटिक स्टैंड
विहिप के बंद के आह्वान और बीजेपी के समर्थन के बीच चैंबर ऑफ कॉमर्स ने बेहद डिप्लोमैटिक लाइन पकड़ी है। चैंबर की ओर से जारी बयान में इस बंद को लेकर ना तो समर्थन दिया गया है और ना ही यह कहा गया है कि चैंबर समर्थन नहीं देता। चैंबर के अध्यक्ष अमर पारवानी महामंत्री अजय भसीन और कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा की ओर से जारी संयुक्त बयान में में लिखा गया है। चैंबर के प्रावधान के अनुसार बंद के समर्थन के लिए कम से कम 72 घंटे पूर्व सूचना पर बैठक आयोजित कर निर्णय लिया जाता है। विश्व हिंदू परिषद ने 24 घंटे से भी कम समय में बंद के लिए समर्थन मांगा है, इसलिए चैंबर ऑफ कॉमर्स अनिर्णय की स्थिति में है। सांप्रदायिक विवाद में युवक की हत्या की घटना निंदनीय है। चैंबर पीड़ित परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट करता है। राज्य सरकार से मांग है कि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसलिए ठोस कदम उठाए जाएं।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव कल प्रभावित गांव में
जबकि पूरे प्रदेश में बंद चक्काजाम की कवायद है। कल ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव प्रभावित गांव बीरनपुर में पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे हैं। बीजेपी ने इस घटना की निंदा करते हुए राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है, लेकिन यह भी जोड़ा है कि बीजेपी इस पर राजनीति नहीं कर रही है।